wine in milk tank:दूध की टंकी में भरकर ले जा रहे थे शराब पुलिस ने पकड़ा

May 10, 2024, 1:11 PM
One Min Read
3 Views
20240510 183041 News E 7 Live

wine in milk tank: ग्वालियर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जहां पर दूध की टंकी में शराब भर कर ले जा रहे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया है। जहां शराब को मुरैना में बेचने की फिराक कर रहे थे आरोपी।

दरअसल पूरा मामला ग्वालियर जिले से निकलकर सामने आया है। जहां पर देसी शराब की पेटी दूध की टंकी में भरकर ले जा रहे थे तभी 10 पेटी अवैध शराब को पुलिस ने जप्त कर लिया है जहां दूधिया धर्मेंद्र से यह कार्यवाही की गई है।

वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार के दिन यह घटना निकलकर सामने आई है। जहां आरोपी मुरैना में शराब बेचने के लिए जा रहे थे तभी मुखबिर के द्वारा सूचना मिली जहां पुलिस ने दबिश थी और दूध की टंकी में अवैध शराब मिली है।

wine in milk tank: चार दूध के कंटेनर थे जिनमें एक-एक बोतल को अच्छे से रख कर दूध की टंकी को ऊपर ढक्कन से बंद कर दिया गया था ताकि ऊपर से दिखाई दे कि उसमें दूध भरा हुआ है। लेकिन जब पुलिस ने उसे खोला तो पुलिस के हक्के-बक्के उड़ गए। उसके अंदर से दूध की जगह है शराब निकालने लगी।

इसे भी पढ़े :-Tiger reserve:आतंक का पर्याय बन चुकी मादा बाघ टी 44 का किया गया रेसक्यू

यूट्यूब मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version