Sidhi news: सांसद के काफ़िले को श्रमिकों ने रोका, सुनाई अपनी समस्या 

October 5, 2024, 2:39 PM
One Min Read
7 Views
20241005 143541 News E 7 Live

Sidhi news:सीधी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा अपने घर से सांसद आवास की तरफ आज शनिवार के दिन 12 बजे जा रहे थे।

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news:तभी शहर की लालता चौक में पहुंचते ही सांसद का काफिला श्रमिकों ने रोक दिया। इसके बाद सांसद ने मौके पर पहुंचकर श्रमिकों से मुलाकात की एवं श्रमिकों ने अपनी समस्याएं सांसद को बताई।

Sidhi news: श्रमिक वीरभान साकेत ने बताया कि मैं ग्राम नौगवा का रहने वाला हूँ। मेरे यहां रोजगार उपलब्ध नहीं हो पता है जिसके लिए मुझे सीधी शहर में आकर काम करना पड़ता है। इसके अलावा मुझे आवास भी अभी तक नहीं मिला है लिस्ट में नाम होने के बाद भी मुझे सबसे आखिर में कर दिया गया। इसके अलावा कई श्रमिक ऐसे थे जिन्होंने अपनी समस्याओं को सांसद के सामने बताया। जहां सांसद ने सभी लोगों की समस्याओं को सुना एवं तत्काल उनके निदान के लिए जिला पंचायत सीईओ और जनपद पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारियों को फोन से सूचित किया।

Sidhi news:  वही इस पूरे मामले को लेकर सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि जैसे ही मैं सांसद आवास की तरफ जा रहा था तभी कई श्रमिकों ने अपनी समस्याओं को लेकर सड़क के किनारे मुझे रोका। इसके बाद मैं उन सभी लोगों की समस्याओं को सुना और फिर संबंधित अधिकारियों को भी उनकी समस्याओं को हल करने के लिए निर्देशित कर दिया है।

Exit mobile version