Sidhi news: सीधी जिले के पनवार चौहानन टोला निवासी सुरेश साकेत पिता मतलबी उम्र 26 वर्ष द्वारा जमोड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 9 अक्टूबर को मैं अपने घर से मोटर सायकिल लेकर बहन के घर धनखोरी गया था। वहां से लौट रहा था तभी लगभग 2:30 बजे तेंदुआ पुलिया के पास पहुंचा तभी सुजीत शर्मा और रितेश शर्मा मेरी मोटर सायकिल में बेड़ा लगाकर रोंक लिए।
Sidhi news: उस दौरान मैं गिर गया तभी दोनो लोग मुझे गाली-गलौच करते हुए लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे। हल्ला गोहार के बाद शनि सिंह चौहान एवं रवी साकेत आए तब सबलोग भाग गए। मारपीट की घटना को लेकर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 126 (2), 296, 115(2), 351(2), 351(3), 3(5) बीएनएस 3 (1) (द) (घ), 3(2-व्हीए) एसटी/एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।