Sidhi news:उड़ीसा में दो करोड़ का ठगी करने वाला युवक सीधी में हुआ गिरफ्तार

September 11, 2024, 7:53 AM
2 Mins Read
7 Views
IMG 20240427 131601 News E 7 Live

Sidhi news:मेल आईडी हैक कर युवक ने किया सायबर

संवाददाता अविनय शुक्ला

Sidhi news:सीधी जिले में सायबर ठगी का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है। जिसमें सीधी का युवक उड़ीसा की एक कंपनी की मेल आईडी हैक कर उससे करीब दो करोड़ 11 लाख का सायबर फ्रॉड किया है। कर्नाटक राज्य के बेल्लारी में स्थित एक फर्म की मेल आईडी को हैक करके करोड़ों रूपये के साईबर फ्राड मामले की जांच के लिये कर्नाटक की टीम सीधी में ढेरा जमाये हुये है। कोतवाली एवं कर्नाटक के बेल्लारी से आई पुलिस टीम द्वारा सीधी के आरोपी युवक से पूंछतांछ की जा रही है। अभी तक एक करोड़ रूपये की रिकवरी हो चुकी है।

 

sidhi news:शेष 1 करोड़ 11 लाख रूपये की रिकवरी के लिये सर्चिग जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कर्नाटक के बेल्लारी स्थित अग्रवाल फर्म की आईडी को साईबर फ्राडों द्वारा हैक करके एक फर्जी मेल माल लेने वाली कम्पनी को भेजा गया। जिसमें यह मैसेज किया गया कि आगे रूपये का ट्रांसजेक्शन नेक्स्ट एकाउंट में किया जाए। साईबर फ्राड़ों द्वारा जो बैंक एकाउंट भुगतान लेने के लिये भेजा गया था वह सीधी के अजय जायसवाल का था।

 

Sidhi news:अजय जायसवाल के बैंकखाते में क्रमशः 2 करोड़ 11 लाख रूपये संबंधित कम्पनी द्वारा भेज दिया गया। कुछ समय बाद मालूम पडा कि कम्पनी द्वारा माल तो भेजा रहा है लेकिन उसके बैंक एकांउट में कोई पेमेंट नहीं पहुंच रहा है। दोनो कम्पनियों के बीच जब इसको लेकर चर्चा हुई तो यह जानकारी सामने आई कि अग्रवाल फर्म की आईडी को हैक करके नया फर्जी बैंक एकाउंट नम्बर पेमेंट के लिये भेजा गया था।

Sidhi news:इसी फर्जी एकाउंट में 2 करोड़ 11 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है। यह जानकारी सामने आने पर अग्रवाल फर्म की ओर से बेल्लारी साईबर सेल में शिकायत दर्ज करायी गई। जिसके बाद बेल्लारी साईबर सेल ने फर्जी बैंक एकाउंट के संबंध में जानकारी एकत्र की तो यह सीधी के अजय जायसवाल का था। बेल्लारी पुलिस द्वारा तत्काल सीधी पुलिस से संपर्क कर करोड़ों के हुये साईबर फ्राड की जांच में सहयोग मांगा गया।

Sidhi news:इसके बाद बेल्लारी पुलिस टीम भी दो दिन पहले सीधी आकर मामले की तफ्तीश में कोतवाली सीधी पुलिस के साथ जांच में जुटी हुई है। अभी तक पुलिस टीमों द्वारा एक करोड़ साईबर फ्राड की राशि की रिकवरी की जा चुकी है। शेष 1 करोड़ 11 लाख की राशि के लिये सर्चिग चल रही है।

Exit mobile version