---Advertisement---

Yugpursh ashram: 6 बच्चों की मौत के मामले में जांच करने पहुंची आश्रम टीम

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Updated on:

---Advertisement---

Yugpursh ashram: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम इंदौर पहुंची,युगपुरुष आश्रम पहुंचकर की पूरे मामले की जांच

हार्ड डिस्क सहित कई अहम दस्तावेज भी जब्त किये,आश्रम में मिली कई तरह की गड़बड़ी

 

Yugpursh ashram: एमपी के इंदौर के युग पुरुष आश्रम में हुई 6 बच्चों की मौत वा 50 से अधिक बच्चों के बीमार होने की घटना,प्रदेश के साथ ही देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है इस मामले को प्रधानमंत्री के द्वारा गंभीरता से लेने के बाद शनिवार को NCPCR यानी राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम इंदौर पहुंची और पूरी घटना को लेकर जानकारी ली है।

Yugpursh ashram: टीम की सदस्य डॉ दिव्या गुप्ता ने आश्रम पहुंचकर सभी व्यवस्थाएं देखी और यहाँ मौजूद स्टाफ से भी चर्चा करते हुए पूरे मामले की जानकारी ली, इसके बाद वे रेसीडेंसी कोठी पहुंची जहाँ उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की अधिकारियों से चर्चा की है।

इस दौरान उन्होंने मीडिया को पूरे मामले की जानकारी दी,डॉ दिव्या गुप्ता के मुताबिक़ आश्रम से दस्तावेजों के साथ ही हार्ड डिस्क सहित कई चीजें जब्त की गई है। डॉ गुप्ता के मुताबिक़ आश्रम में कई तरह की गड़बड़ी देखने को मिली है यहाँ पर क्षमता से ज्यादा बच्चों को रखा गया है।  उन्होंने साफ़ किया है की इस मामले में जल्द ही जाँच के बाद आयोग को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

Yugpursh ashram: जो भी इस घटना का जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी .राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की इस बैठक में जिला प्रशासन के कई बड़े अधिकारी नही पहुंचे।ऐसे में डॉ दिव्या गुप्ता ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए है

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment