एम.पी. जल निगम के नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण, विकास की दिशा में सशक्त कदम
मंडला सैयद शुयेब अली
मंडला जिले में एम.पी. जल निगम के नवीन कार्यालय भवन (पी.आई.यू. मंडला) का लोकार्पण शुक्रवार को भव्य समारोह में किया गया। लोकार्पण राज्य की कैबिनेट मंत्री एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके ने अपने कर-कमलों से किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एडीएम सहित जल निगम विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और मीडिया प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मंत्री श्रीमती उइके ने अपने संबोधन में कहा कि “जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह नया भवन विभाग के कार्यों में गति और पारदर्शिता लाएगा।” उन्होंने कहा कि नए कार्यालय भवन से जल निगम के कार्य और अधिक सुदृढ़ होंगे तथा जिले में चल रही योजनाओं की निगरानी और क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी इस भवन को मंडला के विकास की दिशा में एक सशक्त कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह भवन न केवल प्रशासनिक कार्यक्षमता बढ़ाएगा, बल्कि जिले में पेयजल आपूर्ति से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी नई ऊर्जा देगा। मंडला के लिए यह दिन विकास की नई शुरुआत के रूप में यादगार बन गया।
