11 गणेश उत्सव समिति ने कराया सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों की प्रस्तुतियों ने बटोरी तालियां
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
जिले के बिरसिंहपुर पाली के वार्ड नंबर 11 में 11 गणेश उत्सव समिति की ओर से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने आकर्षक नृत्य और मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी समिति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम रखकर बच्चों को मंच दिया, जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई। दर्शक दीर्घा में मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम में वार्डवासी और समिति के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने मिलकर भगवान गणेश से क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
No Comment! Be the first one.