Sidhi news:लाखों का जप्त किया गया गांजा, कोरक्स एवं स्मैक-पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई
Sidhi news:नशा तस्करों पर सख्त होती पुलिस ने जनवरी से 31 अगस्त तक आठ माह के अंतराल में पुलिस ने नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। यह कार्रवाई अभी जारी है, पुलिस की यह कार्रवाई बता रही है कि नशा तस्करी के खिलाफ तेज अभियान चलाया जा रहा है। जिले में कोरेक्स, गांजा एवं स्मैक की लगातार बिक्री की जा रही थी। पुलिस ने सात माह में 167 आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई करते हुए लाखों का नशीला सामान बरामद किया है। पुलिस ने जिस तरह से कार्रवाई की गई ई है, है, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में यह कार्रवाई और तेज होगी।
Sidhi news:जिले के युवाओं में तेजी से बढ़ता मादक पदार्थ के सेवन का प्रचलन एक बेहद चिंताजनक विषय है, कुछ युवा मादक पदाथों केसेवन को स्टेटस सिंबल मानकर भी इसका सेवन कर अपनी जिंदगी को बर्बाद करने में लगे हुए हैं, समाज से इस बुराई का अंत करने के लिए केवल पुलिस ही नहीं बल्कि सभी लोगों को मिलकर पहल करनी होगी तभी जाकर नशे के इस दलदल से युवाओं की जिंदगी नरक होने से बचाई जा सकेगी। मादक पदार्थ तस्करों पर नकेल कसने के लिए सीधी पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा के निर्देशन में पुलिस ने जनवरी 2024 से लेकर अगस्त 2024 तक गांजा के 81 प्रकरण तैयार करते हुए 100 आरोपियो को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 219.26 किलो गांजा जिसकी कीमत 25 लाख 24 हजार 702 रूपये आंकी गई है। इसी तरह कोरेक्स के 28 प्रकरण बनाये गएहै जिनमें 60 आरोपियों के कब्जे से 4472 शीशी नशीली सीरफ जप्त की गई है एवं 22800 नग नशीली टेबलेट जप्त की गई है जिसकी कीमत 10 लाख 72 हजार से ज्यादा की आंकी गई है। इसी तरह स्मैक पर कार्रवाई करते हुए 5 प्रकरण तैयार किये गए है जिसमें 7 आरोपियों के कब्जे से 88.84 ग्राम स्मैक जप्त की गई है जिसकी कीमत 4 लाख 25 हजार 380रूपये आंकी गई है एवं अन्य नशा पर कार्रवाई करते हुए 2 प्रकरण तैयार करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
समाज को आना होगा आगेः डॉ रविन्द्र
Sidhi news:पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा ने कहा कि नशे के खात्मे के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आकर नशा मुक्त समाज की मुहिम में अपना अहम योगदान देना होगा। ताकि नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके। नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों को काबू कर नशा तस्करी की चेन को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है। आमजन से अपील की जा रही है कि उनके आस पास कोई भी व्यक्ति नशा बेचता है या नशे का सेवन करता है तो उसकी सूचना जिला पुलिस को दे। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। जिला पुलिस का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
Sidhi news:33 वाहन भी किये गए जप्त
एनडीपीएस के तहत की जा रही कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 33 लग्जरी वाहनों को भी जप्त किया है जिनमें 27 दो पहिया वाहन एवं 6 चार पहिया वाहनो को जप्त करने में सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार 27 दो पहिया वाहनों की जप्ती की गई है जिनकी कीमत लगभग 68,95,000 लाख रूपये आंकी गई है।