---Advertisement---

Sidhi news: एक साल बाद भी नही बन पाई 3.30 किमी की सड़क

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: आये दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे वाहन चालक-अधिकारियों एवं ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा भुगत रहे लोग

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार एवं अधिकारियों की मनमानी के चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निर्माण कर रहे संविदाकार द्वारा सड़क में गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है जिससे आये दिन दो पहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे है इसकी जानकारी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों एवं ठेकेदार को भी है लेकिन कार्य पूर्ण कराने की ओर इनका ध्यान नहीं जा रहा है।

Sidhi news: बता दें कि मझौली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुआ नंबर-2 में लोक निर्माण विभाग संभाग सीधी द्वारा सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है इस कार्य को ओरट्रिक्स इंजीनियर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कार्य कराया जा रहा है यह इनका कहना सड़क ठोंगा मैर टोला से जमुआ नंबर 2 जिसकी दूरी 3.30 किलोमीटर है, इस सड़क का कार्य 9 सितंबर 2023 से शुरू हुआ था जिसकी पूर्णता की तिथि 4 जनवरी 2024 रखी गई थी लेकिन समय पूर्ण होने के 8 माह बाद भी सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका।

Sidhi news: ठेकेदार द्वारा सिर्फ गिट्टी डालकर भूल गया है जिससे इस मार्ग पर आये दिन बाइक चालक गिरकर घायल हो जा रहे है। उक्त मार्ग को लेकर न तो निर्माण एजेंसी कोई ध्यान दे रही है और न ही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्माण एजेंसी व ठेकेदार पर कोई कार्रवाई कर रही है। जिससेलोगों दुघर्टनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। वहीं निर्माण एजेंसी द्वारा न तो समय पर कार्य कर रहे है और न ही निर्माण की शर्तों का पालन कर रहे हैं। निर्माण एजेंसी और ठेकेदार द्वारा खुलेआम एक भी शर्त का पालन नहीं कर अपनी मनमानी की जा रही हैं।

Sidhi news: अनुविभागीय अधिकारी का नही होता निरीक्षण / सूत्रों द्वारा बताया गया मझौली अनुविभागीय अधिकारी स्तुती गौतम का इस तरह के कार्यों में निरीक्षण नही करती है जिससे ठेकेदारों द्वारा मनमानी कार्य किये जाते है। अभी बरसात के दिनो में कई पुल एवंसड़कें पीडब्लूडी विभाग की भी बह गई है जिसको लेकर संविदाकारों पर ठोस कार्रवाई करने की जहमत इनके द्वारा नही उठाई गई है। इस सड़क का निर्माण कार्य भी ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है बावजूद इसके निरीक्षण व कार्रवाई इनके द्वारा नही की जा रही है।

इनका कहना

Sidhi news: वातावरण में अभी नमी है जिसके चलत अभी डामर का कार्य नही किया जा रहा है, नवंबर लास्ट या दिसंबर तक में डामर करने का अनुकूल मौसम रहता है तो संभवतः कार्य दिसंबर तक में ही पूर्ण हो पायेगा।

प्रभात कुमार श्रीवास्तव उपयंत्री मझौली

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment