---Advertisement---

संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में एक साथ 3 यूनिट हुई आज बंद

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sanjay gandhi thermal plant: संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की 210 मेगावाट की तीन यूनिट हुई बंद

तपस गुप्ता उमरिया

Sanjay gandhi thermal plant: उमरिया जिले में पाली में एक बड़ा संयंत्र स्थापित हुआ है जिसे संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के नाम से जाना जाता है। मध्य प्रदेश में बिजली उत्पादन में उमरिया जिले का बहुत ही बड़ा रोल माना जाता है. जहां इसकी बिजली से पूरा जिला ही नहीं अन्य क्षेत्रों में भी बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो पाती है।

 

Sanjay gandhi thermal plant: आज गुरुवार कितनी मिली जानकारी के अनुसार संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र की 210 मेगावाट की तीन यूनिट अचानक बंद हो गई। अभी है किस वजह से बंद हुई है इसकी जानकारी लोगों को नहीं मिल पा रही है जिसकी वजह से शासन को फिर से लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।

 

प्रबंधन इतना उदासीन और लाचार बना हुआ है कि वह बराबर मेंटेनेंस का कार्य नहीं कर पा रहा है जिसकी वजह से आए दिन यूनिट बंद हो रही है। अगर इसे ठीक तरह से बना पाए तो इस प्रकार की समस्या नहीं होती ऐसा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का मानना है। ऐसा नहीं है कि इसकी शिकायत लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं की है यहां तक की सभी वरिष्ठ अधिकारियों को इन सब की जानकारी है लेकिन उसके बाद भी चुपचाप मेंटेनेंस कार्य को ना कर कर सिर्फ नॉर्मल तरीके से बनवाकर कार्य को कर रहे हैं।

मुख्य अभियंता शशिकांत मालवीय ने बताया कि एक और तीन नंबर यूनिट पाली सब स्टेशन में ट्रिप होने के कारण बंद हुई है वही चार नंबर यूनिट ट्यूब लीकेज होने के कारण बंद हुई है।

ऐसे में देखने वाली बात यह है कि कब तक में इन्हें यूनिट का सुधार कार्य हो पता है और विद्युत आपूर्ति लोगों को और क्षेत्र में सुनिश्चित कब तक हो पाती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

इसे भी पढ़े :-attack on police station incharge:थाना प्रभारी के सिर में मारे पत्थर मारे रॉड

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment