अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही
अवैध रेत: कलेक्टर सिंगरौली चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देशन में तहसीलदार सरई चन्द्रशेखर मिश्रा द्वारा राजस्व,पुलिस और माइनिंग की संयुक्त टीम के तत्वाधान में जिले के सरई तहसील अन्तर्गत कई स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई।
जिले के ग्राम हरदी में स्वीकृत रेत खदान का निरीक्षण किया गया।
सीधी जिले के रेत ठेकेदार द्वारा पोकलेन मशीन से अपनी सीमा को छोड़कर सिंगरौली जिले के ग्राम हरदी में अवैध उत्खनन कराया जा रहा था।
तहसीलदार श्री मिश्रा द्वारा पोकलेन मशीन जप्त कर सुरक्षा हेतु पुलिस चौकी निवास में खड़ी कराया गया।
अनुज्ञा से अधिक क्षेत्र में रेत खनन पर नपाई कर रोक लगाया गया।
कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सरई चन्द्रशेखर मिश्रा,नायब तहसीलदार निवास देवकरण सिंह राजस्व निरीक्षक निवास,पटवारी हरदी मती सुलोचना सिंह,चौकी प्रभारी निवास व माइनिंग के अधिकारी मौके से उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े :-माफिया से साठगाठ के आरोप में कोतवाली थाना प्रभारी को एसपी ने किया निलंबित
हमारे यूट्यूब चैनल में खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb