Water problem:जमीन का सीना चीरकर निकाल रहे ग्रामीण पानी
Water problem: एमपी के सिंगरौली जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर सिंगरौली विधानसभा में बसे मकरोहर सेमरिया (मूड़हवा टोला ) गांव की आबादी 50 परिवार से ऊपर है। यहां के लोग गड्ढा खोदकर पीने के पानी का इंतजाम किए हैं। जहा पीएचई विभाग के तरफ से कोई हैंड पंप की व्यवस्था नहीं की गई।
अब इस चुनावी मौसम में इस गांव में नेता जाकर ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं को दिलाने का वादा तो हमेसा किया करते हैं और जैसे ही चुनाव खत्म होता है फिर नेताजी लोगों का पता ही नहीं चलता है। जहा गर्मी के दिनों में गांव के लोगों को गड्ढा खोदकर पानी पीने को मजबूर होना पड़ता है।
वही अब जबकि पानी की समस्या से करी 50 परिवार परेशान है पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘ हर घर नल, हर नल में जल, पूरे देश एवं प्रदेश में काम अपने पूरे जोरों पर चल रहा है। लेकिन इस गांव की आबादी आज भी गड्ढे का गंदा पानी पीने पर मजबूर है।
इसे भी पढ़े :-Afsarsahi:पटवारी पत्नी की जगह कर रहा पति कार्य,वीडियो हुआ वायरल
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb