---Advertisement---

Eng vs Wi:साल्ट एवं बेयरेस्टो के अर्धशतक की वजह से जीता इंग्लैंड

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Eng vs Wi: साल्ट एवं बेयरेस्टो के अर्धशतक की वजह से जीता इंग्लैंड,A To Z पाए जानकारी

Eng vs Wi: Icc क्रिकेट का मैच अब चल रहा है। जहा सुपर 8 का मैच चल रहा है। जहा इंग्लैंड ने यह मैच जीत लिया है। जहा डिफेंडिंग चैंपियन रही इंग्लैंड ने ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सुपर-8 के महा मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से उसे हरा दिया है। जहा इंग्लैंड ने यह हाई स्कोरिंग मैच को एकतरफा से अंदाज में जीत लिया है। वही सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया था।

Eng vs Wi: आपको बतादे की वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए कुल मिलाकर 20 ओवर में 4 विकेट को खोकर 180 रन बनाए है, जहा इंग्लैंड को 181 रन का टारगेट दिया था। वही इसके जवाब में इंग्लैंड ने 17.3 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट भी हासिल कर लिया है।

मैच के ये रहे टर्निंग पॉइंट

वही अब इस मैच का टर्निंग पॉइंट के बारे मे बताइएँगे जहा इसका तीसरा ओवर रहा है। वही इस ओवर में इंग्लैंड के ओपनर फिल सॉल्ट का कैच ड्रॉप हो गया। वही जब कैच ड्रॉप हुआ था तो फील सॉल्ट अपने 7 रन के स्कोर पर उस समय खेल रहे थे। जहा अब इसके बाद उन्होंने नाबाद 87 रन की पारी को खेलकर अपनी टीम को जीत भी दिला दी है। वही इंग्लैंड की पारी का तीसरा ओवर अकील होसेन ने किया था। जिसमे पहली दो गेंदो पर कोई रन नहीं आया था। जहा तीसरी गेंद पर अकील ने कॉट एंड बोल्ड की कोशिश की था लेकिन उस समय चौका चला गया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने फील सॉल्ट को बाहर की ओर शॉर्ट बॉल की जिसमे वे सॉल्ट पुल करना चाह रहे थे लेकिन वह शॉट पहले खेल गए और गेंद उनके पैर से लगते हुए पीछे उछल भी गई। जहा पूरन ने पहली प्रयास किया लेकिन वह कैच नहीं लपक सके थे।

मैच की लड़ने वाले हीरो

आपको बतादे की वेस्टइंडीज के ओपनर जॉनसन चार्ल्स टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज इस समय रहे है। जहा उन्होंने 34 बॉल पर 38 रन बनाए। जहा अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और एक छक्का भी लगाया। उन्हीने चार्ल्स ने ब्रैंडन किंग के साथ 40 रन की पार्टनरशिप की थी। वही इसके बाद किंग रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद चार्ल्स ने पूरन के साथ 54 रन की साझेदारी की।

वेस्टइंडीज की पारी की जाने ख़ास पल

इंग्लैंड के बाद अब हम वेस्टइंडीज के बारे में बताएंगे जहां वेस्टइंडीज ने किस प्रकार से खेला है और कितने रन जूटाए हैं और उसकी खास मूवमेंट क्या रहा है। जहा वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 181 रन का टारगेट दिया था। जहा वेस्टइंडीज की ओर से जॉनसन चार्ल्स 38, रोवमेन पॉवेल 36, निकोलस पूरन 36 और शेरफेन रदरफोर्ड नाबाद 28 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं इसमें ब्रैंडन किंग 23 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट भी हुए थे। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर, आदिल रशिद, मोइन अली और लियाम लिविंगस्टोन को 1-1 विकेट भी मिला था।

जाने आखिर कैसे रही इंग्लैंड की पारी

वेस्टइंडीज के खेलने के बाद अब बारी इंग्लैंड की थी जहां उसे पीछा करना था और रन चेंज कर जीत दिलानी थी। जहा 181 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही थी। जिसके बाद सॉल्ट और जोस बटलर के बीच पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी भी हुई। वही सॉल्ट ने नाबाद 87 रन भी बनाए थे। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 26 बॉल पर नाबाद 48 रन की पारी खेली थी। सॉल्ट और बेयरस्टो दोनों की बदौलत तीसरे विकेट के लिए नाबाद 97 रन की पार्टनरशिप हुई। और आखिरकार इंग्लैंड को जीत हासिल हुई।

इसे भी पढ़े :-Duplicate oil:सीधी,रीवा,सतना के लोग तो नहीं कर रहे थे इस तेल का उपयोग

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment