---Advertisement---

Dr. Mohan yadav:सिर पर चप्पल रखकर मांग रहा भीख,जाने क्या है मामला

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Dr. Mohan yadav : मोहन यादव जी अब तो मुझे न्याय दे दो मैं चप्पल सर पर रखकर न्याय की भीख मांगता हूं

भ्रष्टाचार के खिलाफ 1000 शिकायती पेजों की माला पहन कर लौटते हुए एक आम आदमी पहुंचा कलेक्टर की जनसुनवाई में

 

Dr. Mohan yadav : प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ यु तो अलग-अलग तरह के कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन नीमच जिले की जावद विधानसभा के ग्राम काकरिया तलाई से मुकेश प्रजापत नामक एक व्यक्ति पिछले 07 वर्षों से कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहा है।

दरअसल मामला यह है की जनसुनवाई में हर बार आवेदन देने के बाद उसे मिलता है सिर्फ और सिर्फ एक आश्वासन। और इस आश्वासन की आस में जब वह अगली जनसुनवाई में फिर पहुंचता है तो फिर मिलता है उसे एक नया आश्वासन।

Dr. Mohan yadav : आखिर पीड़ित व्यक्ति जिसने भ्रष्टाचार को अपने गांव से जड़ से खत्म करने के लिए मुहिम चलाई उसके अंतर्गत जब पानी सर से ऊपर गुज़र गया और उसकी शिकायतों को अधिकारी हल्के में लेते हुए कभी को उचित कार्यवाही नहीं कर पाए और लगातार चक्कर काट कर परेशान होते हुए मुकेश प्रजापति ने मंगलवार को जनसुनवाई में एक अनोखे अंदाज में बिना शर्ट पहने 1000 पुराने शिकायती आवेदनों की माला को पहनकर लोटन करते हुए कलेक्टर कार्यालय परिसर में दाखिल हुआ।

जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। उसके पश्चात कलेक्टर कार्यालय के बाहर बैठकर मुकेश प्रजापति ने मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन सरकार से न्याय की भीख मांगी यहां तक की उन्होंने अपनी चप्पल खोल कर सर पर रखते हुए मीडिया के सामने कहा कि मोहन यादव जी अब तो मुझे न्याय दे दो।

7 वर्ष हो चुके हैं अब मैं खुद की चप्पल अपने सर पर रखकर न्याय की भीख मांगता हूं। इस हालत को देखते हुए एक विचारणीय प्रश्न जरूर मन में आता है कि क्या न्याय के लिए आम आदमी को इस तरह परेशान होना पड़ेगा ? अखिलेश भ्रष्टाचार से कब मुक्ति मिलेगी और कब एक आम आदमी को न्याय मिल पाएगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment