---Advertisement---

Silent attack:डॉक्टर के घर के बाहर आया साइलेंट अटैक,वीडियो वायरल

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Silent attack : डॉक्टर के घर के बाहर बैठे एक युवक की हुई मौत

2 मिनिट में आ गया साइलेंट अटैक, मौत के आगोश का CCTV वीडियो आया सामने

Silent attack : एमपी के अशोकनगर ज़िले में एक 24 साल के लड़के की साइलेंट अटैक से मौत हो गई है। जहा वह डॉक्टर के घर के बाहर बेंच पर बैठा हुआ था। तभी अचानक ढनक कर नीचे गिर गया। जिसकी वजह से वहां मौजूद एक व्यक्ति ने दौड़कर उसे उठाया और उसे अस्पताल ले जाया गया है। यहां डॉक्टर ने उसे फिर मृत घोषित कर दिया है। दरअसल घटना चंदेरी में सोमवार की है। जहा इसका वीडियो अब सामने आया है। वही मरने वाले शख्स का नाम शाहरुख मिर्जा बताया गया है। उसने अपना जी घबराहट की शिकायत की थी। जहा वह बीते मंगलवार को सिविल अस्पताल कैंपस में डॉ. पंकज गुप्ता के सरकारी आवास पर इलाज करवाने पहुंचा था।

जहा वह युवक डॉक्टर के घर के बाहर बेंच पर बैठा हुआ था। वही डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि युवक हमारे पास आया था।2 मिनट भी नहीं हुए और बेंच से गिर गया। जहा हम उसे उठाकर चंदेरी सिविल अस्पताल ले गए। वही जहां पर ECG की, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।उसे रात के समय काफी देर से सीने में दर्द हो रहा था।युवक की मौत होने की वजह हार्ट अटैक है।

Silent attack : आपको बताद्द की शाहरुख मिर्जा की बाइक रिपेयरिंग की दुकान थी। जहा दुकान पर हल्की-हल्की घबराहट और सीने में दर्द उठा था। वही इसके बाद वह अपने घर चला गया था।सोमवार तक तबीयत में सुधार न होने के बाद वह खुद ही इलाज कराने के लिए डॉक्टर पंकज गुप्ता के पास पहुंचा हुआ था।

आपको बतादे की लड़का घर में अकेला ही कमाने वाला था।जहा उसके छोटे भाई की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। साथ ही पिता की मौत बहुत पहले हो चुकी थी। इसके अलावा उसकी एक छोटी बेटी है, साथ ही पत्नी गर्भवती है।अब उसके परिवार में उसकी मां, छोटा भाई, पत्नी और बेटी बची हुई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment