---Advertisement---

Mp news:वीडियो बनाकर भेजा और बेटे तथा बहू ने खा लिया जहर

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news : जहर खाने से शख्स की मौत के बाद बेटे-बहु ने भी खाया जहर दोनो की मौत.

पारिवारिक विवाद के चलते हुई घटना, दोनो ने मौत से पहले वीडियो बनाकर दोस्तों को भेजा।

Mp news : आगर मालवा जिले में पारिवारिक विवाद के चलते आज गुरुवार को पति और गर्भवती पत्नी ने जहर खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। इसके दो दिन पहले मृतक युवक के पिता ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। पति-पत्नी ने जहर खाने से पहले सेल्फी वीडियो बनाया और अपने दोस्तों को शेयर किया, जिसमे आत्महत्या के लिए खुद को जिम्मेदार बताया और किसी को परेशान ना करने सहित अन्य कई बात कही।

जिला हॉस्पिटल पुलिस चौकी प्रभारी रामलाल पवार ने जानकारी देते हुए बताया की नलखेड़ा के वार्ड 14 निवासी संतोष गोस्वामी की गर्भवती बहु रानी गोस्वामी ने गत दिनों नलखेड़ा थाने पर सास, ससुर और ननंद पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदन दिया था।

Mp newsइसके बाद ससुर संतोष ने जहर खा लिया और आगर में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार जन इस घटना का जिम्मेदार बेटे गोपाल और बहु रानी को बताने लगे, जिससे परेशान होकर गोपाल और रानी ने भी जहर खा लिया। गोपाल के दोस्त अजय माली और शैलेंद्र कुशवाह ने बताया की दोनो ने आत्महत्या से पहले सेल्फी वीडियो बनाकर उनके मोबाइल पर सेंड किए।

जिसके बाद वीडियो में बताई जगह पर वे लोग उन्हें ढूंढते हुए आगर पहुंचे, उज्जैन रोड़ पर कृषि विज्ञान केंद्र के समीप सुनसान जगह पर दोनो गंभीर अवस्था में मिले जिन्हे आगर जिला हॉस्पिटल लाया गया, गोपाल की मौत हो चुकी थी और उसकी पत्नी ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

इसके पहले रेलवे ट्रेक पर सुसाइड करने गया था युवक, दोस्त लेकर आए।

वीडियो में बताया की इससे पहले वह पचोर में रेलवे ट्रेक पर आत्महत्या करने गया था लेकिन उसके दोस्त उसे ढूंढ कर ले आए, वह अपने पिता के तीसरे में जाना चाहता था लेकिन हिम्मत नही हुई क्योंकि उन्हें कोई वहां आने नही दे रहा। उन्होंने सबको फोन लगाकर आने के लिए पूछा था लेकिन कोई उन्हे एक्सेप्ट नहीं कर रहा है। दोनो मृतिका के मायके ग्राम जोगपुरा से नलखेड़ा तीसरे में जाने का कह कर निकले हैं लेकिन वहां नहीं जा रहे हैं और राधास्वामी सत्संग के समीप सुनसान इलाके में शराब के साथ जहर पी रहे हैं जिसे वे खुद खरीद कर लाए हैं किसीने मजबूर नहीं किया है।

अंतिम ख्वाहिश भी बताई युवक ने।

युवक ने वीडियो में कहा की वो दोनो एक साथ अपनी मर्जी से राजी खुशी मर रहे हैं उनको एक साथ पास-पास दफनाया जाए यही उनकी अंतिम इच्छा है।

मृतिका गर्भवती थी

वीडियो में मृतिका ने कहा की वो बहुत परेशान हो चुके है, ऐसे में अपने बच्चे को दुनिया में नहीं लाना चाहती, युवती ने अपने भाई का ख्याल रखने की गुजारिश भी की।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment