---Advertisement---

Sidhi news:पीएम आवास बनाने 1.30 की जगह अब मिलेगी 1.20 लाख की राशि

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:लागत ढाई लाख, हितग्राहियों को दे रहे 1.20 लाख, कैसे बन पायेगें आवास

संवाददाता अविनय शुक्ला

Sidhi news:प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (आवास प्लस) भवन निर्माण सामग्री पर महंगाई की मार के चलते खटाई में पड़ गई है। एक ओर सरकार हितग्राहियों को कुल 1.20 लाख रुपए मकान बनाने के लिए दे रही है, दूसरी ओर भवन निर्माण सामग्री के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में गरीबों का अपने घर का सपना और प्रधानमंत्री की हर परिवार को आवास देने की मंशा चकनाचूर हो रहा है। वहीं निर्देशों से बंधे अधिकारी मैदान कर्मचारियों पर आवास निर्माण का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए दबाव बना रहे हैं। कर्मचारी गांव-गांव, गली घूमकर हितग्राहियों से आवास बनाने की मिन्नतें कर रहे हैं, जबकि हितग्राही चाहकर भी निर्माण नहीं कर पा रहे हैं। आवास प्लस के लिए जिले को हाल ही में 8187 हितग्राहियों का लक्ष्य प्रदान किया गया है। आवास बनाने के लिए जहां सरकार द्वारा पूर्व में 1 लाख 30हजार रूपये दिये जाते थे लेकिन वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राशि को घटाकर 1 लाख 20 हजार कर दिया गया है। जबकि इस योजना से लाभांवित होने वाले परिवारों को भले ही शासन नेशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के आधार पर प्रावधानित राशि खाते में उपलब्ध कराई हो लेकिन वर्तमान महंगाई में ऐसे परिवार जिन्हें पास शासकीय योजना के अतिरिक्त अन्य कोई आय के स्त्रोत नहीं है, उनके मकान छत की ढलाई तक उपलब्ध किश्त की राशि की समाप्ति के बाद अपूर्ण रह गए हैं। राशि बढ़ाने को लेकर फिलहाल अभी सरकार इस पर कोई विचार भी नही कर रही है जिसके कारण अधिकारी एवं हितग्राही दोनो परेशान हो रहे है।

2018 में हुआ था आवास प्लस का सर्वे

Sidhi news:जिले में वर्ष 2018 में आवास प्लस का सर्वे कराया गया था जिसमें सीधी जिले में 76 हजार 379 हितग्राहियों को चिन्हित किया गया था। जिसमें सिस्टम द्वारा 7459 हितग्राहियों को अपात्र कर दिया गया। जिसमें 68 हजार 920 हितग्राही बचे जिसमें जनपद द्वारा 4785 हितग्राहियों को अपात्र पाया गया। 64 हजार 135 हितग्राहियों में 7763 डुप्लीकेट जाब कार्ड में अपात्र पाये गए। बचे 56 हजार 372 को वर्ष 2021 में 11 हजार 554 का लक्ष्य मिला था तथा अब 2024-24 में 8167 हितग्राहियों का लक्ष्य मिला है। जिनहको 1 लाख 20 हजार रूपये के मान से राशि भेजी जा रही है।

बढ़ने के बजाय घट रही राशि

Sidhi news:प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हितग्राही आस लगाये हुए थे कि इस वित्तीय वर्ष में मंहगाई होने के कारण शासन द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि में बढ़ोत्तरी की जा सकती है लेकिन राशि में बढ़ोत्तरी तो नही हुई बल्कि राशि को 10 हजार रूपये कम कर दिया गया है। जिससे हितग्राहियों के सामने एक नई चुनौती सामने आ गई है कि इतनी मंहगाई में 1 लाख 20 हजार में घर कैसे तैयार हो सकेगा।

सामग्रियों के आसमान छू रहे दाम

Sidhi news: मंहगाई कम होने का नाम नही ले रही है लगातार बढ़ती ही जा रही है लेकिन शासन द्वारा संचालित हो रही योजनाओं में राशि बढ़ोत्तरी की बजाय कम की जा रही है। ऐसे में पक्के घरों का सपना लगता है सपना बनकर ही रह जायेगा। जिले में रेत की भरमार है लेकिन ठेका होने के कारण यहां काफी महंगी रेत मिलती है इसके साथ ही सरिया, सीमेंट के दाम भी लगातार बढ़ रहे है जिसके चलते हितग्राहियों के लिए यह काफी महंगा पड़ने वाला है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment