---Advertisement---

Sidhi news:शिवसेना ने कहा 9 दिन तक मांस की दुकाने रखे बंद

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news : शिवसेना वा गौ सेवा रक्षा दल ने नवरात्रि में मांस व्यापारी रखे दुकान बंद सौप ज्ञापन

Sidhi news : शिवसेना इकाई व गौ सेवा रक्षा दल ने नवरात्रि के 9 दिन पर जिले के मानसिक व्यापारी अपनी दुकान रखें बंद जिस संबंध में जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन पत्र नव तहसीलदार को सौंपा है

इस बीच मांग रखी है कि सीधी शहर में जितने भी मांस व्यापारी हैं नवरात्रि एवं उपरांत यह ध्यान दें कि किसी भी भक्त की भावना को आहत न पहुंचे वह किसी भी बेजुबान की हत्या कर व्यापार ना स्थापित करें नवरात्रि के 9 दिन जितने भी मांस व्यापारी हैं अपनी अपनी दुकान बंद रखें जगह-जगह मां दुर्गा के पंडाल लगे होते हैं भक्तों की भीड़ बनी होती है ऐसे में किसी की आस्था को ठेस ना पहुंचे अगर इसके बावजूद भी जिस व्यापारी द्वारा दुकान संचालित कर खुला मांस का व्यापार किया गया तो शिवसेना व गौ सेवा रक्षा दल कड़ा विरोध करेगी जिस संबंध में प्रशासनिक निगरानी बनी रहे प्रशासनिक व्यवस्था शांति व्यवस्था बनी रहे जिससे शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाया जा सके।

प्रमुख रूप से शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे गौ सेवा रक्षा दल केशव मिश्रा,शिवसेना संभाग उपाध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा , संभाग संयोजक संत कुमार केवट नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना, गौ सेवा रक्षा दल छोटू गुप्ता ,दीपेंद्र तिवारी, संजीव दीक्षित सत्यम शर्मा, अभिषेक द्विवेदी अतुल मिश्रा मौजूद रहे है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment