---Advertisement---

Sidhi news: गणेश स्कूल के 9 खिलाडियों का राज्य स्तरीय में हुआ चयन

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: स्थानीय श्री गणेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़रा के 9 विद्यार्थियों का विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। जिसमें 3 छात्र एवं 6 छात्राएं शामिल हैं।

संवाददाता-: अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: उक्त चयनितों ने 68वीं संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत यह मुकाम हासिल कर अपने विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया। इससे विद्यालय परिवार गौरवान्वित है। प्रवक्ता राजकपूर चितेरा ने बताया कि राज्य स्पर्धा के लिए चयनित खिलाड़ियों में बास्केटबॉल अंडर-19 में दीपाली सोनी एवं माही सिंह, कराटे अंडर-17 में उन्नति उपाध्याय, शिवानी वर्मा, आंचल जायसवाल व श्लोक तिवारी, बैडमिंटन अंडर-17 में नियति लोधी व आयांश कटारिया, फुटबॉल अंडर-14 में सौरभ टांडिया शामिल है। शनिवार को ये सभी आगामी 14 से 18 अक्टूबर के मध्य होने वाली राज्य प्रतियोगिता के अंतर्गतबास्केटबॉल सतना, कराटे-ग्वालियर, बैडमिंटन नर्मदापुरम तथा फुटबॉल- खंडवा जिले के लिए रवाना हुए। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्था के चेयरमैन एमपी शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को अपना शुभाशीष दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि स्कूल हमेशा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासरत रहेगा।

Sidhi news: इस मौके पर प्राचार्य डॉ. महेंद्र कुमार तिवारी, एचएम माएमा सिमन्स तथा खेल प्रशिक्षकों में तरुणनाथ मिश्र, सूरज शुक्ल, सुभाष कुमार शुक्ल, माखनलाल मिश्र, प्रियंका सिंह, अंकुर मिश्र और विश्वास पाण्डेय सहित अन्य शिक्षकों ने चयनितों को बधाई और आगे की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment