---Advertisement---

Sidhi news: आज भी सड़क विहीन है नौढ़ियावासी

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: शहर की बदहाल सडकों की बरसों से सुध नहीं ली जा रही है।

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: कलेक्ट्रेट के पीछे शिवाजी नगर में पहुंचने के लिए पक्की सडक़ दशकों बाद भी नहीं नसीब हो पाई है। इस समस्या से कलेक्टर खुद निजात नहीं दिला पा रहे हैं, जबकि कालोनीवासियों ने कई बार कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया, इसके बाद भी लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया। जबकि, इन रास्तों से होकर गुजरने वाले गिरते रहते हैं। गौरतलब है कि भाजपा व कांग्रेस विगत कई नगर पालिका चुनावों में शिवाजी नगर तक पहुंचने के लिए सड़क निर्माण का मुद्दा अपने घोषणा पत्र में शामिल करते हैं किंतु चुनाव जीतने के बाद यह घोषणा भूल जाते हैं। जिसके चलते इन सडकों के आसपास रहने वाले लोगों में निराशा है, क्योंकि वे इस बदहाली को बरसों से झेल रहे हैं। इतना ही नहीं इन सडक़ों से गुजरने वाले कई लोग रात के अंधेरे में गिरकर चोटिल तक हो चुके हैं।

Sidhi news: बच्चे होते हैं परेशान / उक्त कालोनी में रहने वाले बच्चों को शिक्षा के लिए इसी मार्ग को पार कर शहर आना-जाना पड़ता है। बारिश हो जाने पर कच्ची सडक़ कीचड़ से सन गई है, जिससे छोटे बच्चों को गिरते संभलते पार करना पड़ता है। कई बार वे गिरने से चोटिल हो जाते हैं।

महत्वपूर्ण कार्यालय फिर भी ध्यान नहीं/ इसी शिवाजी नगर में दो महत्वपूर्ण कार्यालय भी संचालित हैं। जिसमें कार्यरत दर्जनों कर्मचारियों व अधिकारियों को इसी पगडंडी मार्ग से गुजरना पड़ता है।

Sidhi news: शिवाजी नगर में संजय टाइगर रिजर्व व एमपीईबी कंपनी का कार्यालय संचालित है। जहां तक पहुंचने के लिए पक्की सडक़ ही नहीं है। जिससे धूल खाते हुए कर्मचारी अपने वाहनों से गुजरते हैं।

Sidhi news: नौढ़िया गांव को भी जोड़ता है यह मार्ग / नगर पालिका अंतर्गत आने वाले शिवाजी नगर से सटी नौढिया ग्राम पंचायत है। जिसकी आबादी करीब सात हजार है। इस गांव में रहने वाले लोगों को भी इसी पगडंडी मार्ग से गुजरना पड़ता है। इन गांव के लोगों के लिए भी यह सडक दर्द दे रही है।

 

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment