Crime : वनों की कटाई नहीं रोक पाए अधिकारी तो छुटपुट कार्यवाही करके कर रहे कोरमपूर्ति
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
उमरिया जिले में लगातार वनों की कटाई चल रही है जहां पर वन लगातार कम हो रहे हैं और जंगली जानवर वनों की बजाय अब गांव की तरफ रुख कर रहे हैं। अवैध कटाई के चलते बलिया की पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं ऐसे में वन विभाग की टीम छुटपुट कार्रवाई करके अपना बचाव करती हुई देखी जा रही है। बड़े लेवल में लकड़ी का व्यापार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्र के अंतर्गत होता है लेकिन बड़ी कार्यवाही ना करके केवल जो लकड़ी बनाने का कार्य करते हैं उनके ऊपर प्रशासन का शिकंजा करता हुआ नजर आ रहा है।
Crime : दरअसल यह पूरा मामला ग्राम बेसहनी का है. जहां अशोक विश्वकर्मा अपने घर पर लकड़ी की मशीन से लकड़ी के समान बनाने का कार्य कर रहे थे जहां वन विभाग ने उनके कब्जे से दो नग सागौन की लकड़ी को जप्त किया है जिसकी कीमत अनुमानित ₹25000 आकी गई है। हालांकि लकड़ी बनाने का व्यापार और काम लगभग विश्वकर्मा समाज के लोग ही करते हैं इसीलिए उनके यहां लकड़ी होना लाजमी है। हालांकि इन लकड़ी का उनके पास कोई वह दस्तावेज नहीं था जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से लकड़ी जप्त कर ली है और कार्यवाही करने के लिए न्यायालय में पेश किया गया है।
Crime : वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनके कब्जे से फर्नीचर बनाने की सामग्री के साथ औजार आई कटर ग्रीन मशीन इत्यादि पाए गए हैं वहीं वनों पर जपती की कार्यवाही कर अपराधी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध प्रकरण क्रमांक 7776 / 14 दिनांक 24 10 2024 के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। साथ ही प्रकरण की जांच अभी की जा रही है।