Sidhi news:सीधी-टिकरी मार्ग में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना सोमवार की दोपहर करीब 2.30 बजे ग्राम बरमबाबा की है। मौके पर पहुंची जमोड़ी थाना पुलिस द्वारा मृतकों की पहचान जमोड़ी कला निवासी बालेश्वर सिंह पिता त्रिभुवन सिंह गोंड़ (44) तथा देवेंद्र सिंह पिता राजमणि सिंह गोड़ (42) के रूप में की गई है। दोनो एक ही परिवार बताए गए हैं। इधर पुलिस द्वारा दोनों मृतकों के शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंपते हुए मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है।
Sidhi news:हादसे के बाद वाहन सहित चालक फरार बताया गया कि बाइक सवार सीधी से बरमबाबा कीओर रिस्तेदारी में दशगात्र में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना डायल 100 को दी गई, तब मौके पर पुलिस पहुंची।
इनका कहना है
Sidhi news:तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया है। स्थानीय लोगों से वाहन के संबंध में पूछताछ कर उसकी पहचान व तलाश की जा रही है। विशाल शर्मा, थाना प्रभारी जमोड़ी