Sidhi news:कलेक्ट्रेट मार्ग में जिला पंचायत कार्यालय के सामने हुआ हादसा
Sidhi news: सीधी शहर के कलेक्ट्रेट मार्ग में सामने जा रही स्कार्पियो के अचानक मुड़ जाने से पीछे से आ रही डायल 100 वाहन उससे टकरा गई। डायल 100 वाहन की गति धीमी होने से बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि इस हादसे में डायल 100 वाहन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना जिला पंचायत कार्यालय के सामने मंगलवार को अपरान्ह 3.30 बजे की है।
Sidhi news:बताया गया स्कार्पियो वाहन क्रमांक एमपी 53 सीए 5962 कॉलेज की तरफ से कलेक्ट्रेट की ओर आ रही थी। उसके पीछे पुलिस का डायल 100 वाहन लगा था। जिला पंचायत कार्यालय के सामने पहुंचते ही स्कार्पियो चालक ने बिना इंडीकेटर दिये अचानक वाहन को जिला पंचायत कार्यालय के रूट में मोड़ दिया, जिससे डायल 100 वाहन आकर उससे टकरा गई।
Sidhi news:वाहन में मौजूद पुलिस द्वारा स्कार्पियो वाहन को चालक सहित सिटी कोतवाली थाने ले जाया गया।