Sidhi news:पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा (भापुसे) के कुशल निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधाशु तिवारी के नेतृत्व में चौकी पिपरांव पुलिस द्वारा चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरूका किये बरामद।
Sidhi news:दिनांक 28/05/2024 को फरियादी अजय कुमार बारगाही पिता कंधी बारगाही उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम पकरिया थाना बुढार जिला शहडोल आदिवासी हाल निवासी कोरेंस कंपनी हिनौता चौकी पिपरांव उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट किया कि दिनांक 25/05/2024 को मैं अपनी कंपनी में लेबरों का मेडिकल कराने हेतु अपनी होंडा मोटरसाइकिल क्रमांक एम पी 17 एम एम 6779 आदित्य बिरला अस्पताल बघवार आया था वहां से कोई अज्ञात चोर मेरी मोटरसाइकिल चोरी करके ले गया फदियादी की रिपोर्ट पर चौकी पिपराव मे धारा 379 ताहि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया। दौरान विवेचना संदेही कृष्णा उर्फ लालवा लोनिया पिता त्रिवेणी लोनिया उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम हटवा खास थाना कमर्जी हाल पता ग्राम शारदा चौकी विक्रांत थाना रामपुर नैकिन को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गयी जो उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया जाकर चोरी गई मोटर साईकल को पटना नई बस्ती नाले से बरामद कराया जिसे समक्ष गवाहो के जप्त कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
Sidhi news:दिनांक 09/04/2024 को फरियादी प्रदीप कुमार दुबे पिता राजपथ दुबे उम्र 44 वर्ष पता अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट बागवार चौकी पिपरांव उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट किया कि दिनांक 03/04/2024 व 04/04/2024 को दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोर द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट की कंप्रेसर हाउस का कापर वायर कीमती करीबन 40000 रुपए को काट कर अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया जो फरियादी की रिपोर्ट पर चौकी पिपराव मे धारा 379 ताही0 का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया साथ ही दिनांक दिनांक 20/09/2024 को फरियादी रघु कुमार वर्मा पिता रामराज वर्मा उम्र 29 वर्ष पता अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट का रिपोर्ट किया गया कि 20.9.2024 को सुबह ड्यूटी समाप्त होने से पहले अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में भ्रमण करते हुए देखा कि स्विचबार्ड एरिया का 100 मीटर केबल को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया जो फरियादी की रिपोर्ट पर चौकी पिपराव मे धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।दौरान विवेचना संदेही (1) लवकुश लोनिया पिता रामनरेश लोनिया उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम शरदा (2) रवी पाव पिता बलबीर पाव उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम शरदा एवं (3) दीपांकर लोनिया पिता छोटेलाल लोनिया उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम शरदा सभी चौकी पिपरांव थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गयी जो तीनों द्वारा उक्त दोनो घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया जाकर चोरी गया मशरूका को बरामद कराया जिसे समक्ष गवाहो के जप्त कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
Sidhi news:उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी चौकी प्रभारी पिपरांव उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा सउनि सत्येंद्र सिंह परिहार, प्रआर. रामायण मिश्रा, आर. प्रदीप सेन, जितेंद्र बघेल, सचिन कुमार, लक्ष्मीकांत पांडे एवं सैनिक शशिशेखर उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही है।