Sidhi news:फर्जी मास्टर भर कर निकाल ली जाती है राशि
संवाददाता अभिनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news:सीधी जिले के जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत धड़ाधड़ने से मशीनों से कार्य कराया जा रहा है। मशीनों से कार्य करने से ग्रामीण आदिवासी अंचल क्षेत्र के मनरेगा मजदूरों पर काम का संकट तो आ ही गया है।
Sidhi news:हालत यह है कि मजदूर को आर्थिक संकट भी खड़ा हो गया जिसका ताजा मामला जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसमी के ग्राम लडकेरी से सामने आया है यहां मनरेगा के विभिन्न कामों को मजदूरों से ना कर कर मशीनों से कराया जा रहा है, जिसके चलते ग्राम के मनरेगा मजदूरों ने एवं उसे सरपंच नेमामले की शिकायत भी जनपद सीईओ से की थी लेकिन शिकायत पर जनपद सीईओ द्वारा कोई अमल नहीं किया गया।
Sidhi news:जिससे परेशान होकर उप सरपंच द्वारा जिला कलेक्टर के यहां शिकायत की गई थी जिस पर अपर कलेक्टर द्वारा तत्कालजनपद सीईओ को जांच करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन जनपद सीईओ द्वारा आज तक कोई भी कार्यवाही या जांच नहीं करवाई गई। जिसके चलते सचिव एवं रोजगार सहायक के हौसले और बुलंद हो गए फिर क्या सभी नियमों को तक पर रखकर जेसीबी मशीनों से तीन खेत तालाब का निर्माण कर दिया गया है।
सचिव, रोजगार सहायक की मिलीभगत से भ्रष्टाचार
Sidhi news:ग्राम पंचायत कुसमी में सचिव, रोजगार सहायक की मिली भगत के चलते राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी मनरेगा में मजदूरों जदूरों को रोजगार देने की बजाय मशीनों से कार्य घड़ल्ले से करवाया जा रहा है। ग्राम पंचायत अंतर्गत लगभग एक दर्जन से अधिक के कार्यों में जेसीबी की मदद से कार्य करवाया गया है। वही हाल में तीन खेत तालाब का कार्य जेसीबी मशीन से करवाया गया है और फर्जी मजदूर की मास्टर रोल भरकर मजदूरी की रस भी आहरण कर ली जाएगी।
मजदूरों के हितों के साथ हो रहा शोषणः वंश गोपाल
Sidhi news:ग्राम पंचायत कुसमी के उप सरपंच वंश गोपाल सिंह ने बताया कि मनरेगा के तहत खेत तालाब का निर्माण का कार्य नियम विरुद्ध ढंग से जेसीबी मशीन से करवाया गया है जबकि मेरे यहां लेबर रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इसके बाद भी काम नहीं दिया जा रहा है। कुसमी क्षेत्र से बाहर के लेबरों के नाम पर पैसा दिया जा रहा है। ग्राम सभा में कहा गया था कि मजदूरों को रोजगार दिया जाएगा लेकिन पंचों को एवं उसे सरपंचों को जानकारी देना तक उचित सचिव नहीं समझते हैं।सचिव एवं रोजगार सहायक के बिगड़े बोल मीडिया के द्वारा जब सचिव एवं रोजगार सहायक से जानकारी चाही गई सचिव द्वारा गोल-गोल जवाब देकर फोन काट दिया गया। वहीं जब रोजगार सहायक से बात हुई रोजगार सहायक द्वारा भी कहा गया कि मेरे यहां मशीन से कोई कार्य नहीं हो रहा है और वह काम मैं नहीं करवा रहा हूं सचिव करवा रहे हैं। सचिव जैसा मुझे आदेश निर्देश करेंगे मैं उसी प्रकार से काम करूंगा।
इनका कहना है
Sidhi news:आपके माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। मैंने इंजीनियर को बोला है वह मौके पर जांच करने जाएंगे। अगर जेसीबी मशीन से कार्य करवाया गया हो तो निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञानेंद्र मिश्रा, सीईओ कुसमी