Sidhi news:शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चोराही, संकुल केन्द्र बहरी केप्रधानाध्यापक द्वारा राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के द्वारा भवन निर्माण वर्ष 2012-13, 2013-14 में राशि आवंटित की गयी थी लेकिन अनिल शुक्ला के द्वारा अपने सगे भाई को निर्माण कार्य का ठेका दे दिया गया था लेकिन उनके भाई के द्वारा भवन निर्माण का कार्य आधा-अधूरा 30 से 40 प्रतिशत कार्य करने के बाद बन्द कर दिया गया और सम्पूर्ण राशि का आहरण प्रधानाध्यापक एवं उनके भाई के द्वारा मिल बांटकर हजम कर लिया गया। जहां तक कि इसका जीता-जागता उदाहरण अभी भी अधूरा भवन ध्वस्त मुद्रा में है। आने वाले समय में बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
Sidhi news:इसी तरह प्रधानाध्यापक अनिल शुक्ला के द्वारा ऐसी ही एक कारनामा वर्ष 2021-22 और 2022-23 में दाखिला पंजी (रजिस्टर) में सफेदा लगाकर ऐसा कई छात्राओं को फर्जी तौर पर शाला प्रवेश दिया गया है जबकि उन्हीं छात्राओं को दो-दो विद्यालयों में प्रवेश दर्ज है। यहां तक कि जिस छात्रा के नाम में प्रधानाध्यापक के द्वारा ऐसा किया गया है वह छात्रा कक्षा 9वी में शासकीय हाईस्कूल पैगवों में अध्ययनरत है। ग्रामीणों द्वारा मांग की गई है कि शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चोराही, संकुल केन्द्र बहरी के प्रधानाध्यापक अनिल शुक्ला के द्वारा शासन के राशि का दुरपयोग किये जाने के मामले को लेकर जांच एवं कार्रवाई की जाय।