Sidhi news:पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी के कुशल निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी एवं एसडीओपी महोदय चुरहट के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन के नेतृत्व मे थाना रामपुर नैकिन पुलिस व्दारा कोरेक्स नसीली कफ सीरफ बिक्री करने वाला फरार, 5000 रु. का ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर पहुंचाया गया जेल |
Sidhi news:थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी के अपराध क्रमांक 560/2024 धारा 5/13 म. प्र. ड्रग्स कण्ट्रोल अधि. एवं 8/21,22, 27ए,29,43 NDPS Act मे फरारशुदा 5000 रु. का ईनामी आरोपी पीर खाँ उर्फ़ बाबा पिता अकबर खान उम्र 40 वर्ष नि. क़स्बा रामपुर नैकिन वार्ड क्र. 09 थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी को कल दिनांक 04/12/24 को गिरफ्तार किया जाकर आज दिनांक 05/12/24 को माननीय न्यायालय NDPS Act सीधी पेश किया गया |
Sidhi news:सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी. सुधांशु तिवारी , उनि.चक्रधर प्रजापति ,Asi संजय सोनी,आर. आजाद खान ,महेन्द्र तिवारी,अंकित मिश्रा ,राजभान प्रजापति,अजय विश्वकर्मा,सैनिक विजय मिश्रा का कार्यवाही मे अहम भूमिका रही ।
No Comment! Be the first one.