---Advertisement---

Sidhi news:युवा समाजसेवी रजनीश मौर्या ने आदिवासी महिला की बचाई जान

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:खून की कमी से कई महीनो से जूझ रही थी आदिवासी महिला अंजू सिंह पति विजय बहादुर सिंह ग्राम पंचायत भगवार तहसील कुसमी जिला सीधी मध्य प्रदेश अंजू सिंह ने कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना जांच कराया और वहां डॉक्टर द्वारा बताया गया कि आपके शरीर में काफी खून की कमी है और यहां कोई सुविधा नहीं है आपको जिला चिकित्सालय सीधी भेजा जा रहा है 

Sidhi news:18 दिसंबर 2024 को अंजू सिंह अपने पति के साथ जिला चिकित्सालय में आ गई और डॉक्टर द्वारा जांच कर अंजू सिंह को भरती कर लिए गया डॉक्टर द्वारा कहा गया की खून की कमी उनके शरीर में काफी है इन्हें खून की आवश्यकता है जितना जल्दी हो सके प्रबंध कर वहां दे जिससे मरीज को समय से शरीर में खून चढ़ाया जा सके तभी आपकी पत्नी बच सकती है नहीं तो कुछ भी हो सकता है।

Sidhi news:जैसे ही युवा समाजसेवी रजनीश मौर्या को जानकारी मिली वह बिना कुछ सोचे समझे तत्काल अपने ग्रह ग्राम कुसमी से जिला चिकित्सालय सीधी की ओर रवाना हो गए वहां जाकर के मरीज का हाल जाना और डॉक्टर से जानकारी ली डॉक्टर द्वारा बताया गया कि आप जाकर के ब्लड बैंक में अपना ब्लड ग्रुप क्लियर करके ले आए।

Sidhi news:जिससे मरीज को जल्द से जल्द चढ़ाई जा सके और जान बचाई जाए फिर रजनीश मौर्या ने बिना देरी किए हुए तत्काल जाकर के ब्लड बैंक में रक्तदान कर अंजू सिंह को एक यूनिट ब्लड दिए डॉक्टर द्वारा बताया गया की 2 से 3 यूनिट तक ब्लाड इनको अभी और चाहिए युवा समाजसेवी रजनीश द्वारा मीडिया से बातचीत कर ए पॉजिटिव वाले व्यक्तियों को निवेदन किया है कि वह जाकर के गरीब आदिवासी महिला को रक्तदान कर जान बचाएं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment