सरपंच से मांग रहे थे सीईओ रिश्वत चढ़ गए लोकायुक्त के हत्थे
आवेदक:_ रामकुमार मिश्रा, सरपंच ग्राम पंचायत कुटरी जनपद पंचायत पटेरा जिला दमोह।
आरोपी -:- भूर सिंह रावत सी .ई. ओ. जनपद पंचायत पटेरा।
घटनास्थल जनपद पंचायत कार्यालय पटेरा जिला दमोह।
रिश्वत राशि-20,000/- रुपये।
विवरण:_ आवेदक की ग्राम पंचायत में किये गए कार्यों के भुगतान एवम नए कार्य स्वीकृत करवाने के एवज में 10% रिश्वत की मांग की थी जो आज 20,000/- रूपये लेते हुए दिनांक 24/12/24 को पकड़े गए।
ट्रैपकर्ता :- उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह
ट्रेप दल सदस्य – , उप पुलिस अधीक्षक बी एम द्विवेदी,प्रधान आरक्षक महेश हजारी, आरक्षक सुरेंद्र सिंह, आशुतोष व्यास, राघवेंद्र सिंह,गोल्डी पासी तथा स्वतंत्र पंचसाक्षी।