Sidhi news:सीधी जिले के कुसमी मुख्यालय में कार्यलीन अधिकारियो कर्मचारियों के कार्यालय मे अनुपस्थित पाए जाने पर आखिर लगाम नही लग पा रहा है और ये अनुपस्थित शायद इस लिये रहते है कि कोई जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा कार्यालयो का निरीक्षण नही किया जा रहा है। जिससे शासन की जन कल्याणकारी योजनाऐं इस आदिवासी जनपद के हितग्राहियो तक सुव्यवस्थित तरीके से समय से नही मिल पा रही है। कुछ
Sidhi news:इसी तरह आज 24दिसम्बर को जनपद पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नदारत होने की सूचना एक हितग्राही ने मीडिया कर्मी को दी, सूचना मिलने पर मीडिया कमी के द्वारा जनपद पंचायत कुसमी में करीब 12 पहुंचकर देखा गया तो शिकायतकर्ता के द्वारा बताई गई जानकारी सत्य पाई गई, वहीं मीडिया कर्मी के द्वारा देखा गया कि दर्जनभर कर्मचारियो की कुर्सियां खाली पाई गई कुर्सी मे कोई कर्मचारी समय 12बजे तक उपस्थित नही पाये गये एवं कई अधिकारियो के कमरे का तो दरवाजा तक नही खुला था। देखा गया दरवाजा पूरा बंद था।जिसको मीडिया कर्मी ने अपने कैमरे मे कैद किया,वहीं पूरे मामले के संबंध में जब जानकारी एकत्रित की गई तब बताया गया की मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुसमी ज्ञानेन्द्र मिश्रा सीधी किसी विशेष बैठक में गए है,और कर्मचारी अभी कार्यालय ही नही आये है।वहीं हितग्राहियों की बात यदि करे तो वो जनपद आकर वह वापस घर की ओर लौटते दिखे और ग्राम पंचायत के सचिव जीआरएस भी काम नही होने से वापस लोटते देखे गये। किसी का कोई काम मंगलवार को 12बजे तक नहीं हो पाया है।वही मौके पर जो उपस्थित मिले उनमे से आपरेटर गुलाबनबी,रामसुख यादव,विनीत राठिया,भृत्य पवन सिहं,लालबहादुर ये जनपद कार्यालय कुसमी मे उपस्थित थे।
इनका कहना है
Sidhi news:मेरे कार्यालय में कर्मचारियों के अनुपस्थित होने की सूचना एवं कुर्सियो एवं कमरो की फोटो आपके द्वारा भेजी गई है कारण बताओ नोटिस भेजी जाएगी कार्यवाही भी होगी।
ज्ञानेन्द्र मिश्रा सीईओ जनपद पंचायत कुसमी