Sidhi news:सीधी लेक्टर के निर्देश एवं जिला पंचायत सीईओ, कुसमी सीईओ के मार्गदर्शन पर मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसमी में शिविर का आयोजन किया गया जहां ग्राम पंचायत सरपंच चन्द्रवती सिहं उपसरपंच वंशगोपाल सिंह सहित कुसमी विकाशखण्ड के समस्त विभाग के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
Sidhi news:और शिविर मे अधिकारियो ने हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किया,मिली जानकारी के अनुसार 72 आवेदन इस शिविर मे पहुचे इस शिविर मे आने बाले आवेदन मे ग्राम पंचायत के लोगों ने ही पहुंचकर विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ पाने हेतु आवेदन किया और हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय विभागों के माध्यम से हित लाभ पहुंचाने के लिये विभाग प्रमुख ने आवेदन ऑनलाइन पंजीकृत किए हैं इसमे से विभिन्न प्रकार जैसे पेन्शन,समग्र आईडी मे नाम जोडने,आयुष्मान कार्ड बनाने ,वारिशाना मे नाम जोडने,आधार ईकेवाइसी कराने जैसे अलग-अलग योजनाएं के आवेदन प्राप्त हुए हैं जिस पर प्रशासनिक अधिकारी कार्यवाही करेगे।इस शिविर मे उपयंत्री अमर सिंह,सीएचओ नम्रता सेन सचिब विपिन सिंह रोज़गार सहायक दिलीप राठिया पीसीओ बबन सिंह पंच पृथ्वीराज सिंह पूर्व सरपंच तिलकधारी सिंह फते बंसल दीपेंद्र राठिया युवराज टाडिया मल्लेश्वर टाडिया सहित कई ग्रामीण व विभागो के कर्मचारी उपस्थित थे।