---Advertisement---

Sidhi news:विधायक ने SDM को बोला पटवारी को हटाने का नहीं है आपके पास अधिकार, जमकर भड़के विधायक, वीडियो हुआ वायरल 

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:सीधी जिले में आज रविवार के दिन सुबह एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक एसडीएम पर नाराज दिखाई दे रहे हैं। एसडीम एसपी मिश्रा से उन्होंने सैकड़ो लोगों के सामने कहा आपको इतना पावर नहीं है कि आप एक पटवारी को हटा पाएं तत्काल इसे हटाओ।

Sidhi news:दरअसल यह वायरल वीडियो 10 जनवरी के ग्राम सिहोलिया का है। जहां मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें गांव के लोगों ने पटवारी जगदीश पटेल की शिकायत विधायक से की। ग्रामीणों ने कहा कि पटवारी हमारा काम नहीं करते हैं, हल्के में भी नहीं रहते हैं।और हमें काम करवाने के लिए सीधी जाना पड़ता है। इसके बाद उन्होंने पटवारी से यह पूछा तो पटवारी भी अनर्गल जवाब देने लगे। पटवारी की बात सुनते ही विधायक सिहाबल विश्वामित्र पाठक को जमकर गुस्सा आया और उन्होंने सैकड़ो लोगों के सामने एसडीएम को जमकर फटकार लगा दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Sidhi news:सबके सामने ही विधायक ने पटवारी से कहा बंद करो यह सब। तुम जहां जाते हो बस यही करते हो तुम्हारा बस यही काम है। इसके बाद एसडीएम को उन्होंने कहा कि मैं 20 बार बोला है कि इसे तत्काल यहां से हटा दो लेकिन आपके पास पावर नहीं है कि आप इसे हटा पाओ, इसे तुरंत हटाइए।

Sidhi news: वही जब वायरल वीडियो की पड़ताल की गई तब जानकारी मिली कि गांव के ठाकुरदीन कोल,गोपाल शरण द्विवेदी, राजभर द्विवेदी और भूतपूर्व सरपंच साहित्य कई ग्रामीणों ने विधायक से 10 जनवरी को शिविर में शिकायत की थी। 

Sidhi news:वही इस पूरे मामले को लेकर एसडीम एसपी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह वायरल वीडियो 10 जनवरी के मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शिविर का है। जहां ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने संज्ञान लिया है और उन्हें हटाने के लिए बातें कही है। हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और जो भी सही और सत्य जानकारी होगी उस पर कार्यवाही की जाएगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment