Sidhi news:पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 36 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है। उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति आरोपी को गिरफ्तार करेंगा या गिरफ्तारी के लिए ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हो सके इनाम राशि के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। इनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का मान्य होगा।
Sidhi news:पुलिस अधीक्षक डॉ वर्मा ने बताया कि ग्राम रामनगर कला थाना अमिलिया जिला सीधी के अर्जुन केवट पिता जगदीश केवट की गिरफ्तारी पर 05 हजार रूपये, ग्राम खैरही थाना कोतवाली जिला सीधी के पूजा पाण्डेय पति संजय पाण्डेय की गिरफ्तारी पर 03 हजार रूपये, ग्राम घोपारी थाना अमिलिया जिला सीधी के नील कमल पटेल पिता बालगोविन्द पटेल की गिरफ्तारी पर 03 हजार रूपये, नगर परिषद मझौली थाना मझौली जिला सीधी के श्याम सुंदर गुप्ता पिता तीरथ प्रसाद गुप्ता की गिरफ्तारी पर 05 हजार रूपये, ग्राम भेलकी कला थाना जमोड़ी जिला सीधी के राजेश कोल पिता छोकवा कोल एवं नीतू कोल पति स्व. दिलीप कोल की गिफ्तारी पर 10-10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।
Sidhi news:उक्त के संबंध में अधिक जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी से प्राप्त की जा सकती है।