---Advertisement---

Umaria News:व्यापारी संघ ने नई उद्योग इकाई या पावर प्लांट में एक यूनिट लगाने को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News:व्यापारी संघ ने नई उद्योग इकाई या पावर प्लांट में एक यूनिट लगाने को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र

उमरिया तपस गुप्ता 

Umaria News : उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली व्यापारी संघ ने नई उद्योग इकाई या पावर प्लांट में एक यूनिट लगाने को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव को एक ज्ञापन सौंपा है।

Umaria News : व्यापारी संघ अध्यक्ष विमल अग्रवाल ने मांग पत्र के माध्यम से बताया कि बिरसिंहपुर पाली जो अपनी धार्मिक और औद्योगिक पहचान के लिए प्रसिद्ध है, आज अस्तित्व संकट का सामना कर रहा है। यहां स्थित संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट जो 1340 मेगावाट बिजली का उत्पादन करता है और कोयला खदानें जो कभी इस क्षेत्र की व्यावसायिक समृद्धि का आधार थीं अब धीरे-धीरे सिमटती जा रही हैं।

Umaria News: पिछले कुछ वर्षों में पावर प्लांट और कोयला खदानों से बड़ी संख्या में कर्मचारियों के रिटायरमेंट के कारण व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। कर्मचारियों के पलायन से बाजार में मंदी छा गई है, जिससे स्थानीय व्यापारियों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Umaria News : व्यापारियों और क्षेत्रवासियों का मानना है कि यदि सरकार बिरासिनी धाम बिरसिंहपुर पाली में एक नई उद्योग इकाई या पावर प्लांट में एक नई यूनिट स्थापित करती है, तो इससे न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा, बल्कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे।

Umaria News : व्यापारी वर्ग ने मुख्यमंत्री से इस दिशा में पहल करने की अपील की है। उनका कहना है कि प्रदेश में औद्योगिक विकास की नई ऊर्जा और गति देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है, और ऐसे में बिरासिनी धाम बिरसिंहपुर पाली भी इस विकास यात्रा का हिस्सा बनना चाहता है।

Umaria News: व्यापारियों को उम्मीद है कि सरकार इस मांग पर सकारात्मक निर्णय लेगी और क्षेत्र के औद्योगिक और आर्थिक पुनरुद्धार की दिशा में ठोस कदम उठाएगी।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment