---Advertisement---

Sidhi news:बस एवं बल्कर की हुई भिड़ंत, पांच लोग हुए गंभीर रूप से घायल

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:बस व बल्कर की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे बल्कर अनियंत्रित होकर पलट गया, हादसे में बस में सवार आधा दर्जन लोगों को चोटे आई हैं, जिनका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निवास में किया गया। घटना गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे की है।

बताया गया कि बस क्रमांक एमपी 66 पी 0387 टिकरी तरफ से सरई जा रही थी, वहीं बल्कर क्रमांक आरजे 06 जीबी 1612 निगरी तरफ से आ रहा था।

Sidhi news:दोनों वाहन की आमने-सामने टक्कर टिकरी गांव के आदर्श रोपड़ी मोड़ के पास हो गई, जिससे बस में सवार शिवप्रसाद पिता अमोले रजक (50) निवासी पोड़ी थाना कुसमी, सोहबतिया पति विश्वनाथ साकेत (45) निवासी रामपुर थाना कुसमी, दुवसिया साकेत (40) निवासी कछरा पुलिस चौकी निवास, गीता पति तेजभान पनिका (50) निवासी अमगांव थाना कुसमी व बल्कर चालक राजबहोर पिता नाथू पाल (40) निवासी गढ़ जिला रीवा को चोट आई है। जिनका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निवास में करवाया गया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment