संवाददाता रजनीश मौर्या
Sidhi news:सीधी जिले के थाना कुसमी क्षेत्र अंतर्गत कुसमी बंजारी मार्ग छपराटोला मे 3 मार्च को लगभग दोपहर 4 बजे की घटना बताई जा रही है तेज रफ़्तार ऑल्टो कार MP 53 CA 1620 जो बंजारी रोड से कुसमी की तरफ जा रही थी
Sidhi news:छपराटोला में रोड के किनारे खड़ी स्पलेंडर बाइक को सामने से अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि 10मीटर बाइक नदी की तरफ चली गई और पेड से भी टकरा गई टक्कर से बाइक सवार पूजा सिंह उम्र बीस वर्ष पिता दानबहादुर सिंह निवासी गांजर नौडि़या थाना कुसमी,का पैर टूट गया व पंकज सिंह निवासी सजाडोल थाना कुसमी को चोट आयी हैं। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने डायल 100 को घटना की दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है
Sidhi news:मिली जानकारी अनुसार वही कार सवार चार व्यक्ति सभी मेड़रा गांव के बताए जा रहे हैं जिसमे पवन कुमार यादव पिता शिव शरण यादव,मुकेश कुमार यादव पिता भईया लाल यादव पवन कुमार यादव पिता शिव शरण यादव राहुल यादव पिता अवध शरण यादव को गंभीर चोट आयी है ग्रामीणों ने फोन कर बुलाया एंबुलेंस स्वामी विवेकानंद परिवार एजुकेशन सोसायटी की एमबुलेन्श की सहायता से सभी को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कुसमी मे भर्ती करा दिया गया है डॉ द्वारा इलाज जारी है