Sidhi news:माता-पिता की मृत्यु के बाद अपने छोटे भाई के पास रहती है पीड़िता
Sidhi news:जिले के थाना रामपुर नैकिन के पिपरांव चौकी अंतर्गत ग्राम पटना का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां माता-पिता की मृत्यु के बाद अपने छोटे भाई को पाल रही विधवा को उसी का सगा चाचा वर्षों से प्रताड़ित कर रहा है और हिस्से में मिली पैतृक जमीन व घर को अपने कब्जे में लेने का प्रयास कर रहा है। चाचा द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से विधवा भतीजी और उसके छोटे भाई को परेशान भी करा रहा है। पुलिस चौकी पिपरांव में बेवा सत्यभामा पिता स्व. दामोदर प्रसाद मिश्र निवासी ग्राम पटना द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह वर्ष 2000 से अपने सगे भाई शिवेन्द्र मिश्र के साथ रहकर जीवन-यापन करती है। चाचा दयावान मिश्र, चचेरे भाई प्रकाश मिश्र जो कि 20 वर्षों से ग्राम कैथहा देवलौंद, जिला शहडोल तथा रीवा शहर में निजी मकान निर्मित कर सपरिवार निवासरत हैं। चाचा एवं चचेरे भाई द्वारा उसके भाई की चल एवं अचल संपत्ति को हड़पने का सुनियोजित षड़यंत्र किया जा रहा है।
Sidhi news:विभिन्न न्यायालयों में मामला भी विचाराधीन है। चाचा द्वारा जन बल-धन बल की ताकत से काफी परेशान किया जा रहा है। अकारण ही घर में रात दिन में आकर गाल-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हैं। उसके घर की बारी को तोड़ दिया गया और घर को क्षतिग्रस्त कर अवैध कब्जा करने में लगे हुए हैं। इनके द्वारा पूर्व में कई बार उसके साथ मारपीट भी की गई। अभी 3 मार्च को दिन में करीब 12:45 से 1:15 के बीच चाचा एवं चचेरे भाई द्वारा घर में घुसकर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। जिला एवं पुलिस प्रशासन को पीड़िता द्वारा जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगाते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गई है।
इनका कहना है…
Sidhi news:विधवा सत्यभामा मिश्रा निवासी ग्राम पटना ने अपने चाचा दयावान मिश्रा के द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत की गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तत्य सामने आयेंगे उसी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
शेष मणि मिश्रा चौकी प्रभारी पिपरांव