Umaria News: ग्राम लोढ़ा की बैगा महिला चित्रकारों ने बाँधवगढ़ विधायक को ज्ञापन सौंपा, पढ़े पूरी खबर 

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Updated on:

---Advertisement---

Umaria News: ग्राम लोढ़ा की बैगा महिला चित्रकारों ने बाँधवगढ़ विधायक को ज्ञापन सौंपा, पढ़े पूरी खबर 

उमरिया 

Umaria News: बैगा जनजाति की पारंपरिक कला बैगा चित्रकला पर विवाद खड़ा हो गया है। ग्राम लोढ़ा की बैगा महिला चित्रकारों ने बाँधवगढ़ विधायक ज्ञापन को सौंपा है। जिला पंचायत और आजीविका मिशन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी कला को गलत तरीके से प्रमोट कर, एक अन्य समुदाय की महिला शंखी काछी को बैगा चित्रकला का विशेषज्ञ बताया जा रहा है।

IMG 20250308 WA0035 News E 7 Live

Umaria News: बैगा कलाकारों का कहना है कि उन्होंने यह पारंपरिक चित्रकला अपने दिवंगत गुरु श्री आशीष स्वामी जी से सीखी थी और इस कला को वे अपने आसपास के अनुभवों और परंपराओं को दर्शाकर आगे बढ़ा रही हैं। उनकी वरिष्ठ चित्रकार स्व. जोधड़िया बाई बैगा को पद्मश्री और नारी शक्ति पुरस्कार जैसे राष्ट्रीय सम्मान भी मिल चुके हैं।

 

Umaria News: कलाकारों ने आरोप लगाया कि जनसंपर्क विभाग, उमरिया ने उनकी पेंटिंग्स को बिना अनुमति सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और शंखी काछी की कहानी के साथ जोड़ दिया, जिससे बैगा चित्रकारों के अधिकारों का हनन हुआ है।

 

Umaria News: उन्होंने कहा कि जिस तरह गोंडी चित्रकला गोंड जनजाति और भील पिथोरा कला भील जनजाति से जुड़ी है और उन्हें GI टैग मिला है, वैसे ही बैगा चित्रकला केवल बैगा जनजाति की सांस्कृतिक धरोहर है।

 

Umaria News: बैगा महिला चित्रकारों ने मांग की है कि जिला प्रशासन इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे। साथ ही उन्होंने बाँधवगढ़ के विधायक शिवनारायण जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव जी से अपील की है कि बैगा समुदाय की कला और आजीविका की रक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

Leave a Comment