Crime News: चंदिया पुलिस ने खोली आबकारी विभाग की पोल, 114.5 लीटर शराब जप्त
उमरिया तपस गुप्ता
Crime News: उमरिया जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशानुसार थाना चंदिया पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी के घर से 114.5 लीटर अवैध देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आबकारी विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल
Crime News: चंदिया पुलिस की इस कार्रवाई ने जिले में आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम जनता के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है कि जब पुलिस इतनी आसानी से अवैध शराब पकड़ सकती है, तो आबकारी विभाग क्यों नहीं? गली-गली में अवैध शराब की बिक्री हो रही है, लेकिन संबंधित विभाग इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई
Crime News: दिनांक 09 अप्रैल 2025 की शाम चंदिया थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रोहित दर्दवंशी, निवासी वार्ड क्रमांक 10, बिसहनी मोहल्ला, अपने घर में बड़ी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर रखे हुए है। सूचना के अनुसार, वह जल्द ही इस शराब को बेचने की फिराक में था। पुलिस ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने का निर्णय लिया।
Crime News: पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए आरोपी के घर पर दबिश दी और तलाशी अभियान चलाया। तलाशी में घर के एक कमरे में 14 खाकी रंग के कार्टून मिले, जिनमें बड़ी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। जब आरोपी से इस शराब के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने पूरी शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया।
Crime News: जब्त की गई शराब का विवरण
इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 114.5 लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत ₹54,730/- आंकी गई है।
देशी शराब: 6 कार्टून, प्रत्येक में 50 शीशी (प्रत्येक 180 एमएल), कुल 54 लीटर
अंग्रेजी शराब: 4 कार्टून, कुल 12.5 लीटर
वीयर: 4 कार्टून, कुल 48 लीटर
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहित दर्दवंशी पिता राजकिशोर दर्दवंशी, निवासी वार्ड क्रमांक 10, बिसहनी मोहल्ला, थाना चंदिया, जिला उमरिया के रूप में हुई है।