Sidhi news:देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व मे प्रदेश का सभी क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास हो रहा है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। कोई भी क्षेत्र विकास में पीछे नहीं रहेगा। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। उक्त आशय के विचार क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक ने ग्राम पंचायत जियावन में आयोजित आदिवासी बालक आश्रम, बालिका छात्रावास एवं पंप हाउस भवन के भूमिपूजन अवसर पर व्यक्त किए। विधानसभा क्षेत्र सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत जियावन में क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक तीन भवनों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। भूमिपूजन कार्यक्रम विधिवत पूजा-पाठ, मंत्रोच्चार के साथ एवं शिलापट्टिका का अनावरण कर संपन्न हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने पांच फावड़ा चलाकर कार्य का शुभारंभकिया। कार्यक्रम में उपस्थित एनके सिंह मरकाम सहायक आयुक्त सिंगरौली ने स्वीकृत भवनों की आवश्यकता, उपयोगिता एवं लागत के संबंध में अवगत कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि यहां पर आश्रम, बालिका छात्रावास एवं पम्प हाउस भवन नहीं होने से छात्र-छात्राओं को सुचारू पठन-पाठन में जो असुविधा होती थी वह भवन निर्माण से दूर होगी वहीं ग्राम वासियों को निर्बाध रूप से पेयजल आपूर्ति में मदद मिलेगी। क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि जियावन मेरा गृह ग्राम है। यहां की समस्याओं एवं आवश्यकता को भली भांति जानता हूं जियावन के विकास में कोई कोर कसर नहीं रहेगी।
Sidhi news:क्षेत्रीय विधायक ने संविदाकार एवं कार्य एजेंसी को निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से एवं निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराने के लिए कहा। इस अवसर पर विपिन पाण्डेय एसडीओ पीआईयू, विपिन सिंह संविदाकार, केआर सिंह अधीक्षक, मनोज बैस अधीक्षक, मार्कण्डेय रावत, इंद्रकुमार गुजराल, अतुल पाठक एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।