Sidhi news:”प्यार के बदले बर्बरता: वार्डन की नाराज़गी का शिकार बनी छात्रा, थप्पड़ों से हुई बेहोश”
Sidhi news : सीधी जिले के अमिलिया क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। छात्रावास की वार्डन उर्मिला पटेल ने अपनी पुरानी नाराज़गी निकालते हुए छात्रा अंजू प्रजापति पर इस कदर हाथ साफ कर दिया कि छात्रा बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़ी।
पूरा मामला गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे का है, जब वार्डन उर्मिला पटेल का दो साल का बेटा परिसर में खेल रहा था। छात्रा अंजू ने बच्चे को प्यार से गोद में लेकर उसके गाल पर हाथ फेरा। अचानक बच्चा रोने लगा, और इसी बात से तमतमाई वार्डन ने बिना कुछ समझे अंजू पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। मारपीट इतनी गंभीर थी कि छात्रा वहीं बेहोश हो गई।
घटना के बाद छात्रावास में अफरा-तफरी मच गई। अन्य छात्राओं और एक शिक्षक की मदद से छात्रा को तत्काल अमिलिया अस्पताल ले जाया गया, जहां करीब दो घंटे बाद उसे होश आया। छात्रा की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि वार्डन पहले से छात्राओं से नाराज़ चल रही थी। छात्राओं ने कई बार खराब भोजन की शिकायत की थी, जिसमें केवल दाल, चावल, रोटी और एक ही प्रकार की सब्ज़ी आलू परोसे जाने की बात कही गई थी। इन शिकायतों के चलते वार्डन की छात्राओं से नाराज़गी बढ़ती जा रही थी, जिसका गुस्सा उसने अंजू पर उतार दिया।
छात्राओं का कहना है कि उन्होंने पहले भी वार्डन के रवैये को लेकर शिकायतें की थीं, लेकिन प्राचार्य सहित किसी भी अधिकारी ने उनकी बात नहीं सुनी। अब जब मामला मारपीट तक पहुंच गया है, तो छात्राओं में भय और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं।
No Comment! Be the first one.