भारी वाहनों के लिए घुनघुटी-तुम्मीछोट मार्ग बंद, प्रशासन ने जारी किया आदेश
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
बरसाती मौसम में पहाड़ी सड़कों पर बढ़ते हादसों के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने घुनघुटी से तुम्मीछोट मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। अनुविभागीय दंडाधिकारी पाली, अम्बिकेश प्रताप सिंह ने यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत 11 अगस्त 2025 को जारी किया।
मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, परियोजना क्रियान्वयन इकाई उमरिया की रिपोर्ट के अनुसार पैकेज क्रमांक MP44UPG12 के अंतर्गत निर्मित यह मार्ग पहाड़ी क्षेत्र से होकर गुजरता है, जहां वर्षा ऋतु में मिट्टी धसकने से सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है। फिलहाल भी सड़क के कई हिस्सों की मरम्मत का प्रस्ताव तैयार है। रिपोर्ट में सुझाव दिया गया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी वाहनों का संचालन अस्थायी रूप से बंद किया जाए।
हल्का पटवारी, घुनघुटी, तहसील पाली द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में भी बताया गया कि बरसात में इस मार्ग पर भू-स्खलन की संभावना रहती है। भारी वाहनों की आवाजाही से खतरा और बढ़ जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
इन परिस्थितियों को देखते हुए एसडीएम पाली ने निर्णय लिया कि सार्वजनिक परिवहन और शासकीय प्रयोजन के वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन इस मार्ग पर प्रतिबंधित रहेगा। यह आदेश अगले निर्देश तक प्रभावी रहेगा।
एसडीएम ने कहा कि आदेश को हर व्यक्ति तक व्यक्तिगत रूप से पहुंचाना संभव नहीं है, इसलिए इसे एक पक्षीय रूप से पारित किया गया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे आदेश का पालन करें और सुरक्षा बनाए रखें।
No Comment! Be the first one.