छात्रावास से गायब हुईं पांच बच्चियां, परिजनों में आक्रोश
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
उमरिया जिले में गुमशुदगी की घटनाएं लगातार चिंता बढ़ा रही हैं। अर्चना तिवारी का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि अब पाली नगर थाना क्षेत्र के गिंजरी स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालिका छात्रावास से कक्षा 8वीं की पांच छात्राएं लापता हो गईं। सुबह उपस्थिति दर्ज करते समय उनकी गैरहाजिरी सामने आई तो छात्रावास में हड़कंप मच गया।
लापता बच्चियों के परिजन सदमे और गुस्से में हैं। उनका कहना है कि छात्रावास में सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल नाममात्र की है। न तो बाउंड्रीवॉल है और न ही कैमरे चालू हैं। परिजनों का सवाल है कि अगर प्रबंधन जिम्मेदारी निभाता तो एक साथ पांच बच्चियां कैसे गायब हो सकती थीं।
छात्रावास की सहायिका ने बताया कि बीती रात जन्माष्टमी कार्यक्रम में सभी छात्राएं शामिल थीं। इसके बाद उन्होंने खाना खाया और करीब 11 बजे तक अपने-अपने कमरों में चली गईं। सुबह आठ बजे नाश्ते के लिए जब छात्राओं को बुलाया गया तो पांच बच्चियां मौजूद नहीं थीं। जब कमरों और परिसर की तलाश की गई तो वे कहीं नहीं मिलीं। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी गई।
पाली थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि सभी बच्चियां रात में हॉस्टल में थीं। सुबह उनकी गुमशुदगी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। वहीं, एसपी निवेदिता नायडू भी मौके पर पहुंचीं और छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने अन्य छात्राओं से पूछताछ की और कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक पांचों बच्चियों का कोई पता नहीं चल सका था।
जिले में लगातार सामने आ रही गुमशुदगी की घटनाओं से लोगों में असुरक्षा की भावना गहरी होती जा रही है। अर्चना तिवारी की गुमशुदगी अभी तक रहस्य बनी हुई है और अब छात्रावास से पांच बच्चियों का एक साथ गायब होना प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
इस घटना ने छात्रावासों की सुरक्षा की वास्तविकता उजागर कर दी है। परिजनों का आरोप है कि प्रबंधन और विभाग सुरक्षा को गंभीरता से नहीं ले रहे। न पर्याप्त गार्ड हैं, न निगरानी के पुख्ता इंतजाम। ऐसी लापरवाही सीधे बच्चों की जान से खिलवाड़ है।
लगातार हो रही घटनाओं ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर दिया है। लोगों की मांग है कि बच्चियों को जल्द खोजा जाए और छात्रावासों की सुरक्षा व्यवस्था में तत्काल सुधार किया जाए।
No Comment! Be the first one.