Sidhi news:रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद द्वारा पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य रक्षा के उद्देश्य से संभाग के सभी जिलों के अधिकारियों को प्रत्येक मंगलवार को स्वैच्छिक रूप से साइकिल से कार्यालय पहुंचने की अपील की गई है। कमिश्नर की अपील के परिपालन में सीधी जिले में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सुमंगल साइकिल दिवस मनाते हुए कार्यालय जाने के लिए साइकिल और अन्य वैकल्पिक साधनों का उपयोग किया।
Sidhi news:सुमंगल साइकिल दिवस पर अपर कलेक्टर बी पी पाण्डेय उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास राकेश शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी साइकिल से जनसुनवाई में जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे। जिले के कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यालय जाने के लिए साइकिल और ई रिक्शा का उपयोग किया। साथ ही उपखण्ड स्तर पर भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम में सहभागिता की।
No Comment! Be the first one.