Sidhi news:पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने किया शिलान्यास
Sidhi news:आज दिनांक 26 अगस्त 2025 को जिला सीधी के जमोड़ी क्षेत्र अंतर्गत पनवार चौहानन टोला में नवीन थाना जमोड़ी भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Sidhi news:विदित हो कि 01 जनवरी 2019 के पूर्व जमोड़ी, कोतवाली थाना क्षेत्र की एक चौकी के रूप में कार्यरत था। 01 जनवरी 2019 को इसे थाने के रूप में उन्नयन किया गया, जिसके बाद से यह अस्थायी रूप से सामुदायिक भवन से संचालित हो रहा था। पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा निरंतर पत्राचार कर नवीन थाना भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय, भोपाल को भेजा गया। उक्त प्रस्ताव स्वीकृत होने पर निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई और आज पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा द्वारा भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया गया।
Sidhi news:भूमि पूजन का कार्य पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कर-कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अमन मिश्रा, परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक श्री सुजीत कड़वे, नवनियुक्त डीएसपी श्री शुभम जैन, रक्षित निरीक्षक श्री वीरेंद्र कुमरे, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय, थाना प्रभारी महिला थाना निरीक्षक रीता त्रिपाठी, थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक आर.एल. साकेत, थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी सहित पुलिस बल उपस्थित रहा।
Sidhi news:इसके अतिरिक्त संविदाकार श्री रमेश साहू, एसडीओ (पुलिस हाउसिंग) श्री संदीप सिंह तथा सब इंजीनियर श्री जफ़र अली भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय ग्रामीणजन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा ने कहा कि नवीन थाना भवन का निर्माण होने से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा आमजन को पुलिस सेवाएँ बेहतर एवं सुलभ रूप से उपलब्ध हो सकेंगी।
No Comment! Be the first one.