पाली क्षेत्र से नाबालिग बालक लापता, परिजनों ने की खोजबीन
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उचेहरा निवासी एक नाबालिग बालक पिछले तीन दिनों से लापता है। पिता कौशल सिंह मसराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका छोटा बेटा गुरुदेव सिंह उम्र 11 वर्ष, दिनांक 23 अगस्त 2025 को सुबह करीब 10 बजे घर से निकला था और उसके बाद से वापस नहीं लौटा।
परिजनों के अनुसार, उसी दिन सुबह कौशल सिंह काम पर पावर हाउस ड्यूटी के लिए गए थे और शाम करीब 5 बजे लौटने पर बड़े बेटे राजवेन्द्र ने उन्हें बताया कि छोटा भाई सुबह से घर से गया है और लौटकर नहीं आया। परिजनों ने आसपास के इलाकों, रिश्तेदारों और परिचितों के यहां बच्चे की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
फरियादी ने आशंका जताई है कि उनके नाबालिग बेटे को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों की अपील
गुरुदेव सिंह के परिजनों ने आम लोगो से सहयोग की अपील की है। यदि किसी को बालक के संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो तत्काल पाली थाना या निकटतम पुलिस चौकी में सूचना दें। परिजनों का कहना है कि वे अपने बच्चे की सकुशल वापसी को लेकर बेहद चिंतित हैं और प्रशासन से भी त्वरित कार्यवाही की मांग की है।
No Comment! Be the first one.