रीवा में रईसजादों की हैवानियत,सिपाही को कार से 500 मीटर तक घसीटा, CCTV फुटेज वायरल
रीवा शहर में रईसजादों की CCTV मे गुंडागर्दी का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया है बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शिल्पी प्लाज़ा के पास दो युवकों ने एक पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला कर उसे अपनी कार से करीब 500 मीटर तक घसीट डाला। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार रात शाहपुर चौकी में पदस्थ एक पुलिस कांस्टेबल ड्यूटी से लौट रहा था। तभी आरोपियों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जब कांस्टेबल ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी और इसके बाद अपनी कार से भागने की कोशिश करने लगे। इस दौरान कांस्टेबल कार के बोनट पर लटक गया। आरोपियों ने रफ्तार बढ़ा दी और उसे लगभग आधा किलोमीटर तक घसीटते ले गए। गनीमत रही कि बीच रास्ते कांस्टेबल नीचे गिरा और उसकी जान बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया है।
घटना का वायरल फुटेज देखकर लोग स्तब्ध हैं। इसमें साफ दिख रहा है कि कांस्टेबल कार से चिपका हुआ है और आरोपी बिना रुके तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए उसे घसीटते जा रहे हैं। आसपास मौजूद लोग भी यह नजारा देखकर दहशत में आ गए।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों ध्रुव श्रीवास्तव और आदित्य केसरवानी को कार समेत हिरासत में ले लिया है, जबकि उनका एक अन्य साथी अब भी फरार है। पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।
सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
