बिरसिंहपुर पाली क्षेत्र में 12 से 16 अक्टूबर तक बिजली आपूर्ति रहेगी प्रभावित
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, बिरसिंहपुर पाली द्वारा आगामी दिनों में बिजली आपूर्ति बंद रहने की सूचना जारी की गई है। कंपनी के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 33/11 केवी लाइन में आवश्यक सुधार एवं रखरखाव कार्य किए जाएंगे, जिसके चलते बिरसिंहपुर पाली क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में निर्धारित तिथियों पर बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि 11 केवी फीडर एवं उपकेंद्रों पर मेंटेनेंस कार्य के चलते 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रखी जाएगी। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को असुविधा से बचने के लिए अग्रिम तैयारी करने की सलाह दी गई है।

12 अक्टूबर को 11 केवी गिजरी फीडर से जुड़े बिरसिंहपुर पाली शहर, कस्बा और ग्राम क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। 13 अक्टूबर को 11 केवी पाली शहर फीडर से जुड़े सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित रहेगी। 14 अक्टूबर को 11 केवी मंगठार रोड फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली बंद रहेगी। 15 अक्टूबर को 11 केवी मुदरिया फीडर के तहत आने वाले कस्बा और ग्राम क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। जबकि 16 अक्टूबर को 11/33 केवी सबस्टेशन बिरसिंहपुर पाली से जुड़े पाली शहर, कस्बा और ग्राम क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
विभाग ने बताया कि यह कार्य उपभोक्ताओं को बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। मेंटेनेंस अवधि के दौरान तकनीकी सुधार, लाइन निरीक्षण और सुरक्षा उपकरणों की जांच की जाएगी।
उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से इस अवधि में सहयोग की अपील की है और कहा कि आवश्यकता पड़ने पर निर्धारित समय में परिवर्तन किया जा सकता है। विभाग ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए भरोसा दिलाया है कि इन कार्यों के बाद बिजली आपूर्ति और अधिक स्थिर एवं सुरक्षित होगी।
