Mp news : मऊगंज पुलिस का “साढ़ूप्रेम स्पेशल, इंसाफ की बली, रिश्तेदारी खड़ी! FIR बनी फैमिली ड्रामा — शिकायतकर्ता आरोपी, और आरोपी बन गया ‘साहू जी’!
Mp news : मऊगंज की पुलिस ने इस बार ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखकर बॉलीवुड के स्क्रिप्ट राइटर भी शर्मा जाएं! यहाँ कानून नहीं, रिश्तेदारी की ड्यूटी निभाई जा रही है। वर्दीधारी रखवाले अब न्याय नहीं, साढ़ूप्रेम सेवा अभियान चला रहे हैं।
मामला कुछ यूं है थाने में दर्ज हुई एक FIR ने सबको हैरान कर दिया। अवैध उत्खनन की शिकायत करने वाला बना आरोपी, और अवैध उत्खनन करने वाला व्यक्ति बन गया “साढू ” यानी सम्माननीय सज्जन व्यक्ति। अब ये “साढू ” कोई धार्मिक पदवी नहीं, बल्कि साढ़ू की सुरक्षा योजना (SSY) का हिस्सा बताई जा रही है!
सूत्रों के अनुसार, अवैध उत्खनन का आरोप पुलिस के ही एक अधिकारी के साढ़ू पर लगा था। रिश्तेदारी के मोह में बहकर FIR की कहानी को ऐसा फिल्मी ट्विस्ट दिया गया कि सच्चाई उलट गई — असली शिकायतकर्ता बना आरोपी, और आरोपी को पुलिसिया संरक्षण मिल गया। कहानी में सब कुछ फिल्मी अंदाज़ में हुआ कई धाराओं में मामला भी दर्ज किया गया जबकि अवैध उत्खनन करने गई मशीन को ग्रामीणों द्वारा रोका गया और डायल 112 को सूचना दी गई डायल 112 वह मौके पर पहुंची लेकिन शिकायतकर्ता पर उत्खनन कर्ता और पुलिस में मौजूद साढ़ू कि मिली भगत से शिकायतकर्ता फरियादी को आरोपी बना दिया गया।
अब देखने वाली बात ये होगी कि प्रशासन इस ‘साढ़ू-संरक्षित न्याय मॉडल’ पर क्या कार्रवाई करता है, या फिर ये मामला भी “थाने की आलमारी में ठंडा पड़ जाएगा…और मऊगंज पुलिस की नई टैगलाइन बन जाएगी —जहाँ रिश्ते बचें, वहाँ कानून झुके!