भगवान झूलेलाल के अपमान पर सिंधी समाज में आक्रोश, पाली थाना में सौंपा ज्ञापन
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
रायपुर निवासी अमित बघेल द्वारा भगवान झूलेलाल जी के प्रति अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के विरोध में मंगलवार को सिंधी समाज ने पाली थाना पहुंचकर सख्त कार्रवाई की मांग की। समाज के प्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी पर धार्मिक उन्माद फैलाने, समाज की भावनाओं को आहत करने और देश की शांति व्यवस्था भंग करने के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज करने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को अमित बघेल ने सोशल मीडिया पर पूरे सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल जी के प्रति अमर्यादित टिप्पणी की। इस टिप्पणी ने न केवल सिंधी समाज, बल्कि करोड़ों सनातनियों की आस्था को ठेस पहुंचाई है। समाजजनों ने कहा कि आरोपी द्वारा जानबूझकर भड़काऊ बयानबाजी कर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, जो पूरी तरह निंदनीय है।
सिंधी समाज के लोगों ने कहा कि अमित बघेल ने समाज को “पाकिस्तानी सिंधी” कहकर और “मछली वाले भगवान” जैसी अपमानजनक टिप्पणी कर पूरे समुदाय का अपमान किया है। समाज ने इसे देशभक्त और शांतिप्रिय सिंधी समाज की गरिमा पर सीधा प्रहार बताया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि सिंधी समाज हमेशा से भारत की एकता और अखंडता के प्रति समर्पित रहा है। स्वतंत्रता संग्राम में हेमू कालाणी जैसे अनेक वीरों ने बलिदान देकर देश की आजादी में योगदान दिया है।
सामाजिक प्रतिनिधियों ने कहा कि इस प्रकार की टिप्पणियां संविधान की मूल भावना और धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन करती हैं। आरोपी के कृत्य से समाज में रोष व्याप्त है और देश की सामाजिक एकता पर भी खतरा उत्पन्न हो सकता है।
सिंधी समाज ने मांग की कि आरोपी पर देशद्रोह की धारा सहित धार्मिक उन्माद फैलाने और शांति भंग करने के प्रयास के लिए कठोर धाराओं में कार्रवाई की जाए। थाना प्रभारी ने ज्ञापन प्राप्त कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में सिंधी समाज के सदस्य उपस्थित रहे।
